17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या Salman Khan संग शादी रचाने जा रही हैं यूलिया वंतूर, जानें- क्या मिला जवाब

Salman Khan इन दिनों अपने फार्महाउस में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. सलमान फॉर्महाउस पर कुछ वक्त के लिए आए थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गए. इस समय सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी उनके साथ फार्महाउस में समय बिता रहे है. हाल ही में यूलिया से ये सवाल पूछा गया कि वो सलमान से शादी कब कर रही है? इस सवाल का जबाव उन्होंने अलग ही अंदाज में जवाब दिया.

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपने फार्महाउस में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. सलमान फॉर्महाउस पर कुछ वक्त के लिए आए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गए. इस समय सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी उनके साथ फार्महाउस में समय बिता रहे है. हाल ही में यूलिया से ये सवाल पूछा गया कि वो सलमान से शादी कब कर रही है? इस सवाल का जबाव उन्होंने अलग ही अंदाज में दिया.

दरअसल, एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान यूलिया से पूछा गया कि उनकी शादी सलमान से कब हो रही है? इस सवाल पर यूलिया ने हंसते हुए कहा, ‘हे भगवान..मुझे लगता है कि यह अधिक महत्वपूर्ण है कि हम एक-दूसरे के बारे में कैसा महसूस करते हैं. साथ में समय बिताना किसी भी अन्य चीज की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है. व्यक्ति के साथ लाइफ बिताना महत्वपूर्ण है, पेपर्स पर शादी का ठप्पा लगाना नहीं.’

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘यह सवाल बार-बार मेरे से पूछा जाता है. यहां तक कि मेरे माता-पिता तक मेरे से यह सवाल पूछने लगे थे कि तुम शादी कब कर रही हो? तब मैंने मां से पूछा था कि मां आप मुझे खुश देखना चाहती हो या फिर शादी करते? मैं कल किसी से भी शादी कर सकती हूं, यह आप जानती हैं. वह आखिरी बार था जब मां ने मेरे से यह सवाल किया. मुझे लगता है कि किसी के साथ खुश रहना और किसी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना और किसी के साथ अच्छा संबंध रखना ज्यादा महत्वपूर्ण है.’

बता दें कि यूलिया लगातार फॉर्महाउस से तसवीर और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर साझा किया था. वीडियो में यूलिया के अलावा कुछ गांववाले हैं जो जाल बिछाकर मछलियां पकड़ रहे हैं. वीडियो में यूलिया कह रही हैं कि ‘अगर आपको खाना खाना है तो मेहनत तो करनी ही पड़ती हैं. आज ये हमारा लंच है.’

इससे पहले यूलिया का एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में यूलिया फॉर्म हाउस से ही चैट शो कर रही थीं. जिसमें सलमान अचानक उनके चैट में सामने आ जाते हैं. यूलिया सलमान को इशारा करके हटाती हैं मगर इसके बाद वो काफी घबरा जाती हैं. इसके अलावा जैकलीन के पोस्ट से भी जाहिर है कि वो भी सलमान के साथ फार्महाउस में ही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें