13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Krrish 4 बनकर पर्दे पर वापस लौटेंगे Hrithik Roshan, फिर से मिलेगा ‘जादू’ का साथ, एक्टर ने ऐसे की अनाउंसमेंट

Hrithik Roshan announces 'Krrish 4' on film's 15th anniversary: ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी क्रिश को 15 साल हो गए हैं. इस अवसर पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया साथ ही इस बात का हिंट भी दिया है कि वो जल्द क्रिश 4 लेकर आने वाले हैं. कृष 4 को लेकर काफी वक्त से खबरें आ रही थीं, मगर यह पहली बार है, जब ऋतिक ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है.

ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी क्रिश को 15 साल हो गए हैं. इस अवसर पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया साथ ही इस बात का हिंट भी दिया है कि वो जल्द क्रिश 4 लेकर आने वाले हैं. कृष 4 को लेकर काफी वक्त से खबरें आ रही थीं, मगर यह पहली बार है, जब ऋतिक ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है.

ऋतिक ने शेयर किया था वीडियो

वीडियो में कृष और उसके नये मास्क की झलक दिखायी गयी है और अंत में लिखा आता है कृष के 15 साल. इसके साथ ऋतिक ने लिखा है- अतीत में जो होना था, हो चुका है. देखते हैं, भविष्य क्या लेकर आता है.

फैंस क्रिश 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. आपको बता दें ऋतिक रोशन, जो इस कैरेक्टर के पर्याय बन गए हैं, ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संकेत दिया कि ‘कृष 4’ निश्चित रूप से पाइपलाइन में है. अभिनेता ने पहले उल्लेख किया था, मेकर्स को इस फ्रेॆचाइजी की अगली फिल्म को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं और हम कल्ट फ्रैंचाइज़ी से कुछ कम की उम्मीद नहीं करते हैं. खबरों की मानें तो इस फिल्म के अगले भाग में जादू वापस आएगा.

ऐसे हुई क्रिश फ्रैंचाइजी की शुरूआत

‘कोई… मिल गया’ नामक सुपरहीरो फिल्म का पहला भाग 8 अगस्त 2013 को रिलीज किया गया था और यह एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म ने दुनिया के लिए एक प्रिय एलियन ‘जादू’ को पेश किया – जो कृष की सुपरहीरो शक्तियों को दे जाता है.

फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा ने अभिनय किया था. ‘कृष’ शीर्षक वाली पहली फिल्म 23 जून 2006 को रिलीज़ हुई – और पहली बार ब्लैक कॉस्ट्यूम पहने हुए सुपरहीरो को पेश किया और दर्शकों के बीच काफी हिट हो गई. कृष 3, 1 नवंबर 2013 को रिलीज़ हुई थी और इसे प्रशंसकों द्वारा खूब सराहा भी गया था.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें