7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पतरातू में लगातार बारिश से बही कार, दो का शव बरामद, रिम्स के डॉक्टर समेत 3 लापता

Jharkhand News : झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में लगातार बारिश से नलकारी नदी उफान पर है. इसमें पिकनिक मना रही एक महिला समेत दो लोग बह गए, जिनका शव बरामद कर लिया गया है, जबकि लापता तीन अन्य लोगों की तलाश जारी है. नदी में डूबी कार निकाल ली गयी है.

Jharkhand News : झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में लगातार बारिश से नलकारी नदी उफान पर है. इसमें पिकनिक मना रही एक महिला समेत दो लोग बह गए, जिनका शव बरामद कर लिया गया है, जबकि रिम्स के डॉक्टर देवाशीष रोबिन तिग्गा समेत तीन अन्य लोगों की तलाश जारी है. नदी में डूबी कार निकाल ली गयी है. सूचना मिलते ही इनके परिजन पतरातू थाना पहुंचे. पुलिस लापता लोगों की खोजबीन में जुटी है.

उफान पर है नलकारी नदी

रामगढ़ जिले के पतरातू में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नलकारी नदी उफान पर है. पिछले दिन शाम लगभग 6:00 बजे पहाड़ों से आ रहे बारिश के पानी के कारण नलकारी नदी अचानक उफान पर आ गयी. ग्रामीणों के अनुसार हरिहरपुर पुल के नीचे कार (जेएच 01 एन 5746) खड़ी कर कुछ लोग पिकनिक मना रहे थे. इसी दौरान नदी में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ने लगा. कुछ लोग पानी से निकलने का प्रयास करने लगे, लेकिन पानी की तेज धार ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया. इसमें दो का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, गुमला में पत्थलगड़ी करने वालों पर दर्ज केस होंगे वापस

पानी की तेज धार में दो बहे

पानी की तेज धार में कार के बहने की सूचना शनिवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने पतरातू पुलिस समेत बासल थाने को दी. सूचना मिलते ही पतरातू थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मछुआरों की मदद से पानी में बहे लोगों की खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद दो शव को तालाताड़ के अंबाटोला के समीप पतरातू डैम से बरामद किया गया. इनमें एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं. डैम में डूबी कार को निकाल लिया गया है. मृतक की पॉकेट से ऑल्टो कार की चाबी बरामद की गयी है.

Also Read: Jharkhand News : दो फ्लाईओवर और सड़क निर्माण के बाद कैसी दिखेगी अपनी रांची, देखिए PHOTOS

दो की मौत, तीन की तलाश जारी

मृतक की पहचान रांची के गांधीनगर सीसीएल कॉलोनी सुमित कुमार (30 वर्ष) पिता हेमेंद्र बहादुर सोना एवं सनेह स्मृति गाड़ी (31 वर्ष) पिता रमेश उरांव कांके रोड हातमा निवासी के रूप में की गयी है. मृतका जमशेदपुर सर्किट हाउस (बैंक ऑफ इंडिया) ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी. लापता लोगों में रिम्स के डॉ देवाशीष रोबिन तिग्गा, विवेक गौरव गाड़ी (मिसिर गोंदा, कांके रोड, रांची) एवं समीर सौरभ (गांधीनगर, रांची) शामिल हैं. इनकी तलाश की जा रही है. इनके परिजन पतरातू थाना पहुंचे हैं. एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे, थाना प्रभारी गौतम कुमार, एसआई निर्मल उरांव, एएसआई वरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर हैं. नाविकों व गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुटे हैं.

रिपोर्ट: अजय तिवारी, पतरातू, रामगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें