9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand news: चौपारण में लोहे के पाइप लदे ट्रेलर में लगी आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान

jharkhand news: हजारीबाग के चौपारण स्थित NH-2 के पास चलती ट्रेलर में आग लगी. आग इतनी भयावह थी कि ड्राइवर और खलासी को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी, तो वहीं ट्रेलर का अगला हिस्सा जलकर राख हो गया.

Jharkhand news: हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण के NH-2 स्थित नरैना पवई के पास चलती ट्रेलर में आग लग गयी. इस घटना में ट्रेलर जलकर खाक हो गया, वहीं चालक और खलासी ने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी. घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशामक की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

बताया गया कि शुक्रवार को चौपारण के नरैना पवई के पास चलती ट्रेलर में आग गयी. शॉट सर्किट के कारण ट्रेलर में आग लगी. चलती गाड़ी में आग लगने से कुछ ही देर में आग ट्रेलर के अगले हिस्से में फैल गया. गाड़ी में आग लगते देख ड्राइवर और खलासी कूद कर अपनी जान बचायी.

ट्रेलर ओड़िशा से लोहे का पाइप लोड कर पंजाब जा रहा था. इसी बीच चौपारण के पास ट्रेलर में आग लग गयी. इधर, ट्रेलर में आग लगने की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां पहुंच कर सबसे पहले अग्निशामक कर्मियों को बुलाया.

Also Read: एयरपोर्ट में बहाली के नाम पर देवघर शहर में चिपकाये पोस्टर, फर्जीवाड़ा का प्रयास

कुछ ही देर में अग्निशामक विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और जलते ट्रेलर को पानी के सहारे बुझाया. लेकिन, इस आग से ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया. इधर, इस घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर और खलासी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ट्रेलर के नंबर से इसके मालिक को संपर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत करा रही है.

रिपोर्ट : अजय ठाकुर, चौपारण, हजारीबाग.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel