28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Entertainment News LIVE: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एयरपोर्ट पर आए नजर, शनाया कपूर इस फिल्म से करेगी डेब्यू

Entertainment News LIVE: बॉलीवुड के गलियारों में कुछ ना कुछ होते रहता है, जिसे फैंस जानना चाहते है. इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर चर्चा में है. कार्तिक ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इसकी जानकारी भी दी है. चंदू चैंपियन में कार्तिक एक खेल नायक की भूमिका में होंगे. वहीं, टॉम क्रूज़, हेले एटवेल, एसाई मोरालेस, विंग रैम्स, रेबेका फर्ग्यूसन स्टारर फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग - पार्ट वन रिलीज हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन भारत में अच्छा प्रदर्शन किया. पहले दिन मूवी ने 12.5 करोड़ का कलेक्शन किया.

लाइव अपडेट

शनाया कपूर इस फिल्म से करेगी डेब्यू

शनाया कपूर साउथ सुपरस्टार मोहनलाल अभिनीत पैन इंडिया फिल्म वृषभ में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह फिल्म एक बड़े बजट की परियोजना होगी जिसमें शनाया केंद्रीय भूमिका निभाएंगी. फिल्म इसी महीने फ्लोर पर जाने वाली है और शनाया इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं, जो हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु में रिलीज होगी.

मराठी अभिनेता-निर्देशक रवींद्र महाजनी का निधन

मराठी अभिनेता-निर्देशक रवींद्र महाजनी पुणे में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. महाजनी मराठी फिल्म उद्योग में सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे. उन्होंने पुणे में अंतिम सांस ली. महाजनी को मराठी, हिंदी और गुजराती फिल्मों में उनके योगदान के लिए जाना जाता था.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एयरपोर्ट पर नजर आए

कैटरीना कैफ का कल 40वां जन्मदिन है. जन्मदिन से एक दिन पहले कैटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई. क्लिप में कैटरीना और विक्की कौशल हाथों में हाथ थामे एयरपोर्ट पर दिखे. उन्होंने मुस्कुराते हुए पपराज़ी के लिए पोज़ भी दिया.

मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन का दूसरे दिन का कलेक्शन

मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 9 करोड़ रुपये की कमाई की है. टॉम क्रूज की ये फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म धीरे-धीरे 50 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है.

कॉमेडी शो लापतागंज के एक्टर अरविंद कुमार का निधन

कॉमेडी शो लापतागंज में चौरसिया के नाम से मशहूर अभिनेता अरविंद कुमार अब हमारे बीच नहीं है. उनका निधन हो गया. उनके सह-कलाकार रोहिताश्व गौड़ ने अभिनेता की मृत्यु की पुष्टि की. रोहिताश्व ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''हां, दो दिन पहले उनका निधन हो गया और यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर है. लापतागंज ख़त्म होने के बाद हम फ़ोन पर बात करते थे. उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई और वह पैसों की वजह से बहुत तनाव में थे.

फैंस ने एसआरके से पूछे मजेदार सवाल

एक शख्स ने शाहरुख को ट्वीट किया, "कितने घंटे की फिल्म बनाई है?" जिस पर अभिनेता ने कहा, "आपके पास कितना समय है? उतनी ही देख लेना भाई, बहुत व्यस्त लगते हो." एक ट्विटर यूजर ने बातचीत पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख के बारे में लिखा, "उनका सेंस ऑफ ह्यूमर अद्भुत है." एक शख्स ने यह भी लिखा, "सैवेज (फायर इमोजी)." एक अन्य ने ट्वीट किया, "मेक्सिको में, हम जवान को लेकर बहुत उत्साहित हैं और इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते..."

#AskSRK सेशन में किंग खान ने दिये मजेदार जवाब

ट्विटर पर शाहरुख खान के #AskSRK सेशन ने गुरुवार को फैंस को जमकर एंटरटेन किया. फैंस के साथ बातचीत के दौरान अभिनेता ने जवान के बारे में सभी तरह के सवालों के मजाकिया जवाब दिए. एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख से उनकी आने वाली फिल्म के बारे में पूछा तो अभिनेता ने मजेदार जवाब दिया. इस हफ्ते की शुरुआत में शाहरुख ने अपनी फिल्म जवान का प्रीव्यू शेयर किया था. एक प्रशंसक ने शाहरुख से यह भी पूछा कि अगर वह एक सुबह उठें और उन्हें एहसास हो कि वह जादुई तरीके से कबूतर में बदल गए हैं, तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी. अभिनेता ने कहा कि वह 'बेहतर विचारों के साथ जागना' चाहते हैं.

कौन है एल्विश यादव 

किक 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट

साल 2014 में, प्रसिद्ध निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान के नेतृत्व वाली किक के साथ निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अब तक भारत में 200 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. पिछले 9 सालों से किक के सीक्वल को लेकर काफी चर्चा हो रही है और साजिद नाडियाडवाला ने भी पुष्टि की है कि वह सलमान के साथ किक 2 के लिए फिर से निर्देशक की कुर्सी संभालेंगे.

हील्स पहनने पर क्या होता है

एल्विश यादव को फैंस बता रहे किंग

अनन्या पांडे को लेकर क्या बोले केआरके

अनन्या पांडे का ग्लैमरस अवतार

वापस मुंबई लौटे कुणाल खेमू- सारा अली खान

सोहा अली खान और कुणाल खेमू अपनी 5 साल की बेटी इनाया नौमी खेमू के प्यारे माता-पिता हैं. पिछले कुछ हफ्तों से वह उनकी गर्मी की छुट्टियों की कुछ शानदार तस्वीरें साझा कर रही हैं. वेकेशन मनाने के बाद कपल वापस मुंबई में लौट आए है.

राज कपूर संग रोमांस करने में असहज हुई थी हेमा मालिनी

लेहरें रेट्रो के इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने फिल्म सपनों का सौदागर में 40 साल के राज कपूर के साथ रोमांस करने के बारे में खुलकर बात की. इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि, उन्हें फिल्म में 'ग्रेटेस्ट शोमैन' के सामने कास्ट किए जाने पर असहजता महसूस हुई, लेकिन वह इस पर सवाल नहीं उठा सकती थीं. हालांकि, उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्देशक महेश कौल ने डांस की भाषा के जरिए सीन के पीछे के इमोशन को समझाकर उनके लिए चीजों को आसान बनाया. बता दें कि उस समय एक्ट्रेस टीनेजर थी.

2 लाख का ट्रॉली लिए दिखी मलाइका अरोड़ा

बिग बॉस ओटीटी 2 में आशिका भाटिया और एल्विश यादव की एंट्री

बिग बॉस ओटीटी 2 में आशिका भाटिया और एल्विश यादव ने धमाकेदार एंट्री ले ली है. एल्विश यादव एक प्रसिद्ध YouTube हैं, जो शॉर्ट फिल्में बनाते हैं. एल्विश के पास दो चैनल हैं, एक 'एल्विश यादव व्लॉग्स' और 'एलविश यादव' के नाम से. उनके दोनों चैनलों पर 4.7 मिलियन और 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. 

एय़रपोर्ट में कूल लुक में दिखी आलिया भट्ट

बच्चों को राखी सांवत ने खिलाया केक

मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन का पहले दिन का कलेक्शन

मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन ने भारत में ओपनिंग डे पर 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की. बता दें कि मिशन इम्पॉसिबल ग्लोबल सुपरस्टार टॉम क्रूज की बेहद पॉपुलर फ्रेंचाइजी है. मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग - पार्ट वन इस फ्रेंचाइजी की सातवीं किस्त है.

कार्तिक आर्यन ने शुरू की शूटिंग

कार्तिक आर्यन ने प्रोजेक्ट चंदू चैंपियन की शूटिंग शुरू कर दी है. कार्तिक ने सेट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें निर्देशक कबीर खान एक क्लैपरबोर्ड पकड़े हुए हैं और एक्टर उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "शुभ आरंभ. मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और रोमांचक यात्रा शुरू होती है. यूजर्स कमेंट कर उन्हें आल द बेस्ट कह रहे है.

‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं को समन

उच्चतम न्यायालय ने विवादों में घिरी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा 27 जुलाई को उसके समक्ष पेश होने के आदेश दिए जाने के खिलाफ दाखिल एक याचिका पर तत्काल सुनवाई से बुधवार को इनकार कर दिया. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड की अगुवाई वाली पीठ ने फिल्म के निर्माताओं की ओर से पेश वकील को मामले का उल्लेख बृहस्पतिवार को करने को कहा. उच्च न्यायालय ने 30 जून को फिल्म के निर्माताओं को 27 जुलाई को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था और केंद्र सरकार से एक समिति गठित करने के लिए कहा था, जो फिल्म पर अपनी राय देगी. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने विवादित फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर उर्फ मनोज शुक्ला को 27 जुलाई को अदालत के समक्ष पेश होने और केंद्र सरकार को फिल्म पर अपने विचार पेश करने के लिए एक समिति के गठन का निर्देश दिया था. (भाषा इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें