26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
[live_blog_icon]

Dia Mirza Wedding: एक बेटी के पिता से शादी करने जा रही हैं दीया मिर्जा, जानिए कैसे बढ़ी वैभव से एक्ट्रेस की नजदीकियां

Dia Mirza Wedding: एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) चर्चा में बनीं हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार 15 फरवरी को वो बिजनसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) दूसरी शादी करने जा रही हैं. दीया मिर्जा ने 2014 में साहिल संघा से शादी की थी पर दोनों की शादी टूट गई और 2019 में अलग होने का फैसला किया था. सूत्रों के अनुसार दिया शादी उनके खास दोस्त और परिवार के बीच होगी. वहीं शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा जाएगा। शादी को लेकर दोनों परिवार काफी खुश हैं और तैयारियों में जुटे हैं. हालांकि इन खबरों पर अभी तक कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं आया है. दीया की शादी की ये खबर काफी जोरों-शोरों से चर्चा में है.

एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) चर्चा में बनीं हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार 15 फरवरी को वो बिजनसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) दूसरी शादी करने जा रही हैं. दीया मिर्जा ने 2014 में साहिल संघा से शादी की थी पर दोनों की शादी टूट गई और 2019 में अलग होने का फैसला किया था. सूत्रों के अनुसार दिया शादी उनके खास दोस्त और परिवार के बीच होगी. वहीं शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा जाएगा. शादी को लेकर दोनों परिवार काफी खुश हैं और तैयारियों में जुटे हैं. हालांकि इन खबरों पर अभी तक कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं आया है. दीया की शादी की ये खबर काफी जोरों-शोरों से चर्चा में है. 

कौन हैं दीया के होने वाले पति वैभव रेखी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीया मिर्जा और वैभव के बीच पिछले साल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान नजदीकियां बढ़ी थीं. दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताने के बाद शादी का फैसला लिया है. बता दें कि वैभव रेखी जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे. दोनों के बीच तलाक हो चुका है. वैभव रेखी और सुनैना की एक बेटी भी है.

6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दीया ने की थी पहली शादी

दीया मिर्जा ने साल 2014 के अक्टूबर में अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर साहिल संघा के साथ शादी की थी. दोनों की शादी दिल्ली में आर्य-समाज के रीति-रिवाज से बेहद सादे तरीके से हुई थी. शादी से पहले दिया मिर्जा और साहिल संघा एक-दूसरे के साथ 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे. 2019 में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिए दुनिया को बताया था कि किन्हीं कारणों से अब साहिल और उनमें अलगाव हो गया है और अब वे इस रिश्ते से आगे निकल चुकी हैं. दीया ने इस पोस्ट के माध्यम से लिखा था कि दोनों ने 11 साल पुराने अपने रिश्ते को खत्म करने‌ का फैसला किया है मगर दोनों के बीच किसी तरह की कड़वाहट नहीं है और इस जुड़ाव के लिए वे साहिल की शुक्रगुजार हैं.

ऐसे की थी दीया ने अपने कैरियार की शुरूआत

दीया मिर्जा ने मिस एश‍िया पेस‍िफिक का ख‍िताब अपने नाम किया था. इसके बाद साल 2001 में दीया मिर्जा ने फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में ‘ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की. इस फिल्म में सैफ अली खान और आर.माधवन दीया के साथ लीड रोल में नजर आए थे. इसके बाद दीया ने तुमको ना भूल पाएंगे, दम, दस, लगे रहो मुन्ना भाई और संजू जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. आखिरी बार दीया फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आई थीं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें