12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bolbam Song: रितेश पांडे का कांवर गीत ‘सोमारी भुखनी सावन मासे’ रिलीज, भगवान शिव के अवतार में दिखें एक्टर

Bhojpuri Kanwar Geet: भोजपुरी एक्टर और मशहूर सिंगर रितेश पांडे का नया गाना 'सोमारी भुखनी सावन मासे' रिलीज हो गया है. गाने में उनकी और रितु सिंह की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में रितेश को भगवान शिव के अवतार में देखा जा सकता है.

सावन के महीने में इन-दिनों पूरा भोजपुरी जगत भगवान शिव के भक्ति में लीन है. यहां हर रोज एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन गाने रिलीज किए जा रहे हैं. अब एक बार फिर रितेश पांडे का नया गाना ‘सोमारी भुखनी सावन मासे’ रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. म्यूजिक वीडियो की शुरुआत में रितेश को भगवान शिव के कपड़ों में देखा जा सकता है. ये गाना टी-सीरीज हमर भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. रितेश और रितु सिंह की जोड़ी गाने में कमाल की लग रही है. सोमारी भुखनी सावन मासे गाने का म्यूजिक पंकज राय ने दिया है, वहीं अनिल कुसुम ने इसका लिरिक्स लिखा है. रवि पंडित ने इसे डायरेक्ट किया है. म्यूजिक लेबल टी-सीरीज का है. आपको बता दें कि इससे पहले रितेश के बाड़े ‘रोड पs कांवरिया’, ‘महादेव से बड़ा कोई देव नहीं’, ‘आई एम कांवरिया बिहारी’ और ‘नाचे मोर शिव जोगिया’ गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके है.

In the month of Sawan these days the entire Bhojpuri world is absorbed in the devotion of Lord Shiva. Every day many great songs are being released here. Now once again Ritesh Pandey’s new song ‘Somari Bhukhni Sawan Masse’ has been released. The song is getting tremendous views. At the beginning of the music video, Ritesh can be seen in the clothes of Lord Shiva. This song has been released on T-Series Humar Bhojpuri. The pair of Ritesh and Ritu Singh is looking amazing in the song. The music of the song Somari Bhukhni Sawan Masse is given by Pankaj Rai, while Anil Kusum has written its lyrics. Ravi Pandit has directed it. The music label is of T-Series. Let us tell you that earlier Riteish’s songs ‘Road Pas Kanwariya’, ‘Mahadev Se Bada Koi Dev Nahi’, ‘I Am Kanwaria Bihari’ and ‘Nache More Shiv Jogia’ have rocked social media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें