38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

5G का असली किंग कौन? Samsung और Apple में किस स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा

Top 5G Smartphone List - अगर पूरे साल के ओवरऑल स्मार्टफोन मार्केट की बात करें, तो इस लिस्ट में सैमसंग टॉप पर बना रहा जबकि दिसंबर तिमाही में शाओमी ने टॉप की पोजिशन हासिल की. इस दौरान उसका मार्केट शेयर 19 प्रतिशत था. इसके बाद दिसंबर तिमाही में सैमसंग 18.9 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर बना रहा.

Top 5G Smartphone List: मौजूदा समय में हर मोबािल फोन कंपनी 5 जी सेंट्रिक फोन को बना रही है और बनाए भी क्यों नहीं क्योंकि भारत में 5 जी नेटवर्क हर कोने तक पहुंच चुका है. जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) की ओर से भारत में 5G नेटवर्क को रोलआउट करने के बाद मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक देश के हर कोने में जियो और एयरटेल की 5जी नेटवर्क पहुंच चुकी है. ऐसे में भारत में 5G स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ना ही था और बढ़ा भी. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में किस ब्रांड के 5G स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इस लेख में.

साल 2023 में 5G स्मार्टफोन मार्केट में इजाफा

मार्केट रिसर्ज फर्म साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) के रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 5G स्मार्टफोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. आपको बता दें कि साल 2023 में, तो 5G स्मार्टफोन के मार्केट शेयर में 65 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिता था. ऐसे में आपके मन में एक सवाल चल रहा होगा कि 5 जी के लिस्ट में सबसे टॉप पर कौन से कंपनी का स्मार्टफोन है. आइए बताते है आपको इस लेख में. अगर टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड की बात करें, तो सैमसंग 23 प्रतिशत के साथ टॉप 5G स्मार्टफोन बना हुआ है, जबकि वीवो 15 प्रतिशत के हिसाब से दूसरे पायदान पर बना हुआ है. वही वनप्लस 13 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है.

Also Read: OnePlus के छक्के छुड़ाने मिड-रेंज में आ रहा Nothing का धांसू फोन, डिजाइन और फीचर्स सबसे हटके
सैमसंग रहा टॉप पर

अगर पूरे साल के ओवरऑल स्मार्टफोन मार्केट की बात करें, तो इस लिस्ट में सैमसंग टॉप पर बना रहा जबकि दिसंबर तिमाही में शाओमी ने टॉप की पोजिशन हासिल की. इस दौरान उसका मार्केट शेयर 19 प्रतिशत था. इसके बाद दिसंबर तिमाही में सैमसंग 18.9 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर बना रहा. वही Vivo 16 प्रतिशत के साथ तीसरे अपने आप को कायम रखा. जबकि Realme 12 प्रतिशत के साथ चौथे और ओप्पो 8 प्रतिशत के साथ पांचवे पजिशन पर रहा.

Also Read: Samsung Galaxy S24 सीरीज चीन में Baidu के AI चैटबॉट का करेगा उपयोग, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स
25 हजार रुपये के बजट स्मार्टफोन

25 हजार रुपये के बजट स्मार्टफोन मार्केट की बात करें, तो इसमें साल दर साल 71 फीसद की ग्रोथ हुई है. 4G फीचर फोन के मार्केट शेयर में 5 फीसद की ग्रोथ रही है. इसमें ज्यादातर जियो डिवाइस शामिल है. आपको बता दें कि पुराने 2G फोन शिपमेंट में 12 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. जियो के फीचर फोन के मार्केट शेयर में 38 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके बाद 23 प्रतिशत के साथ itel और 1 फीसद के साथ Lava का नंबर आता है.

2023 के टॉप 5G स्मार्टफोन ब्रांड

  1. सैमसंग – 23 प्रतिशत

  2. वीवो – 15 प्रतिशत

  3. वनप्लस – 13 प्रतिशत

  4. अन्य – 49 प्रतिशत

Also Read: Vivo Y28 5G Review: 8 जीबी रैम और 50MP कैमरा वाला वीवो का बजट फोन कैसा है? देखें खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें