10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free Fire MAX Redeem Codes 7 December: आज के कोड्स से पाएं फ्री कैरेक्टर्स, बंडल्स और भी बहुत कुछ, फौरन करें क्लेम

Free Fire MAX Redeem Codes 7 December: आज यानी 7 दिसंबर 2025 के लिए फ्री फायर मैक्स ने नए रिडीम कोड्स जारी कर दिए गए हैं. आज के कोड्स से आप पा सकते हैं फ्री कैरेक्टर्स, पेट्स और गन्स जैसे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड. जल्दी करें, कोड्स एक्सपायर होने से पहले क्लेम कर लें.

Free Fire MAX Redeem Codes 7 December: गरेना फ्री फायर मैक्स भारत में काफी पॉपुलर गेम में से एक है क्योंकि इसका गेमप्ले बहुत स्मूद है, ग्राफिक्स शानदार हैं और डेली फ्री रिवॉर्ड भी मिलते हैं. इसमें रिडीम कोड सबसे ज्यादा खास होते हैं, क्योंकि इनसे खिलाड़ी बिल्कुल फ्री में डायमंड्स, स्किन्स और लूट आइटम पा लेते हैं. कंपनी ने 7 दिसंबर 2025 के लिए भी एक नया सेट ऑफिशियल और वर्किंग कोड्स जारी कर दिया है. आइए देखते हैं.

क्या होते हैं रीडीम कोड?

Garena अपने रिडीम कोड नंबर और अक्षरों के कॉम्बिनेशन में बनाती है. यह आमतौर पर 12 से 16 कैरेक्टर लंबे होते हैं. ये कोड सिर्फ थोड़े समय के लिए एक्टिव रहते हैं और एक खिलाड़ी इन्हें सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल कर सकता है. इसलिए इन्हें जितनी जल्दी हो सके रिडीम कर लेना चाहिए.

Free Fire MAX Redeem Codes Today December 7

  • GYTK56E4D2ET
  • RYTB4R3EDV34
  • FBV4567UIKBV
  • JHVGCXZ5TYUI
  • MNOV34RT56UX
  • CVFD94KLOWEI
  • ZAQXSWEDCVFR
  • BNGHNJMKPOIU
  • YHNMKIOLP098
  • XSWEC57CVBGH
  • PLKMUJNBVGFT
  • QAZXSWC3EDRF

आज के कोड से क्या-क्या मिलेगा?

  • गन स्किन्स
  • बंडल्स
  • इमोट्स
  • कैरेक्टर्स
  • ग्लू वॉल्स
  • पेट्स
  • डायमंड्स

कैसे करें कोड क्लेम और रिडीम?

  • Free Fire Max Rewards Redemption की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें
  • Facebook, Google, X या VK ID से लॉग इन करें
  • लिस्ट में से कोई रिडीम कोड कॉपी करें
  • वेबसाइट पर दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में कोड पेस्ट करें
  • Confirm पर क्लिक करें और अप्रूवल का इंतजार करें
  • रिवॉर्ड लेने के लिए अपने इन-गेम मेलबॉक्स को खोलें

Free Fire Max में रिडीम कोड यूज करने के आसान टिप्स और ट्रिक्स

रिडीम कोड जैसे ही रिलीज हों, उन्हें तुरंत इस्तेमाल कर लें क्योंकि ये जल्दी एक्सपायर हो जाते हैं. कोड डालते समय स्पेस या गलती न करें, वरना एरर आ जाएगा. रिडीम करते समय इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए. हमेशा सही गेम अकाउंट से ही लॉगिन करें ताकि रिवॉर्ड सेफ तरीके से मिल सकें.

यह भी पढ़ें: Free Fire के 5 पावरफुल गन्स जो मिनटों में बदल देते हैं पूरा गेम, जानें कौन-सी है आपके स्टाइल के लिए परफेक्ट

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel