11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

₹23000 में 55 इंच Smart TV डील, बड़ी स्क्रीन और गदर साउंड के साथ मिलेगा थिएटर जैसा मजा, एक्सचेंज ऑफर में बड़ा फायदा

अगर आप भी सस्ते में 55 इंच का Smart TV खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर धांसू डिस्काउंट मिल रहा है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट कुछ 55 इंच स्मार्ट टीवी पर बढ़िया छूट दे रही है. जिससे आप 23 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में 55 इंच की बड़ी स्क्रीन वाली टीवी अपने घर ला सकते हैं.

आज कल थियेटर जा कर मूवी देखना हर कोई पसंद नहीं कर रहा है. ज्यादातर लोग अपने घर के हॉल में ही बड़ी स्क्रीन और दमदार साउंड वाली Smart TV पर ही फैमिली के साथ बैठकर मूवी या वेब सीरीज का मजा ले रहे हैं. अगर आप भी अपने हॉल को मिनी थियेटर में बदलने का सपना देख रहे हैं, तो फिर खुश हो जाइए. क्योंकि, Flipkart पर 32 या 43 इंच नहीं बल्कि 55 इंच की बड़ी स्क्रीन और दमदार साउंड वाली स्मार्ट टीवी पर धांसू डिस्काउंट दे रहा है. जिससे आप सस्ते में अपने घर स्मार्ट टीवी ला सकते हैं.

iFFALCON 55 inch Smart TV

फ्लिपकार्ट पर TCL के सब ब्रांड iFFALCON के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर 65% तक की छूट मिल रही है. जिससे इस टीवी की कीमत कम होकर 25,999 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, इस स्मार्ट टीवी पर आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड 2600 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप इस टीवी को 23,399 रुपये हो जाएगी. इस स्मार्ट टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दो-दो 24W के स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस टीवी में Wi-Fi और ब्लूटूथ फीचर्स भी मिलेंगे.

Daiwa का 55 इंच स्मार्ट टीवी

फ्लिपकार्ट पर Daiwa कंपनी के 55 inch Ultra HD 4K LED Smart Google TV पर 61% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस स्मार्ट टीवी की कीमत घटकर 69,990 रुपये से 26,999 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, इस स्मार्ट टीवी पर आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड 1600 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे इस टीवी की कीमत 25,399 रुपये हो गई है. इस स्मार्ट टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दो-दो 24W के स्पीकर्स दिए गए हैं. साथ ही रिमोट में वॉइस सर्च फीचर भी दिया गया है.

Realme TechLife 55 inch स्मार्ट टीवी

Realme TechLife 55 inch स्मार्ट टीवी पर फ्लिपकार्ट 59% तक का डिस्काउंट दे रहा है. जिससे आप 70,999 रुपये वाले स्मार्ट टीवी को सिर्फ 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी पर आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड 1600 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे इस टीवी की कीमत 27,399 रुपये हो गई है. इस स्मार्ट टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दो-दो 40W के स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस टीवी में Wi-Fi और ब्लूटूथ फीचर्स भी मिलेंगे.

Thomson Phoenix 2025 Edition 55 inch Smart TV

फ्लिपकार्ट पर Thomson के Phoenix 2025 Edition 55 inch Smart TV पर 38% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप इस टीवी को 30,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसका अलावा इस टीवी पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड 2100 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. जिससे इस टीवी की कीमत 28,899 रुपये हो गई है. इस स्मार्ट टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दो-दो 60W के स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस टीवी में Wi-Fi और ब्लूटूथ फीचर्स भी मिलेंगे.

Smart TV की जरूरत नहीं, Lumio Arc 7 अब हर दीवार का बना देगा स्क्रीन

₹5000 में बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV, दमदार साउंड और पिक्चर क्वालिटी के साथ अब घर बनेगा थियेटर

3, 4, 5 स्टार… AC-फ्रिज की तरह अब LPG स्टोव पर भी होगी स्टार रेटिंग, 2026 से बदलेगा नियम

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel