Apple TV On Android: एप्पल ने घोषणा की है कि उसने एंड्रॉइड मोबाइल डिवाइसेस के लिए अपना Apple TV ऐप लॉन्च कर दिया है. अब यह ऐप Google Play Store के जरिए स्मार्टफोन और टैबलेट पर डाउनलोड किया जा सकता है. एप्पल ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ऐप के साथ एप्पल टीवी+ सब्सक्रिप्शन और मेजर लीग सॉकर (MLS) सीजन पास भी रोल आउट कर रही है. यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, जिसे नवम्बर 2019 में लॉन्च किया गया था, 2021 में गूगल टीवी पर आया था, और लगभग छह साल बाद अब यह एंड्रॉइड पर भी उपलब्ध हो गया है. यह ऐप एप्पल के ओरिजिनल शो और फिल्में जैसे “सेवरेंस”, “स्लो हॉर्सेस”, “CODA” और अन्य का एक्सेस प्रदान करेगा.
Apple TV पर मिलते हैं ढेरों फीचर्स
Apple TV में कई शानदार फीचर्स शामिल किये गए हैं. इसमें Continue Watching फीचर मिलेगा, जिससे यूजर्स किसी भी शो या मूवी को वहीं से देख सकते हैं, जहां उन्होंने छोड़ा था. यह फीचर सभी डिवाइसेस पर काम करेगा. इसके अलावा, ऐप में Saved Watchlist का विकल्प भी होगा, जिससे यूजर्स अपनी पसंदीदा कंटेंट को लिस्ट में सेव कर सकेंगे और बाद में देख पाएंगे. खास बात यह है कि ऐप में ऑफलाइन डाउनलोड का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे यूजर्स बिना इंटरनेट के भी अपनी पसंदीदा मूवीज और शोज का आनंद ले सकेंगे.
कितनी है सब्सक्रिप्शन की कीमत
एंड्रॉइड यूजर्स अब सीधे ऐप से Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे. इसकी कीमत ₹99 प्रति माह रखी गई है, जिसमें सात दिनों का फ्री ट्रायल भी मिलेगा. इसके अलावा, इस ऐप के जरिए यूजर्स MLS लीग के मैच भी देख सकेंगे, जिसमें लियोनेल मेसी, मिगेल अल्मिरोन, हिरविंग लोज़ानो और रिकी पुइग जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते हैं. हालांकि, MLS मैच और एक्सक्लूसिव कंटेंट देखने के लिए MLS सीजन पास खरीदना होगा, जिसकी कीमत ₹1,299 प्रति माह या फिर पूरे सीजन के लिए ₹7,000 होगी.
मिलती है एक्सक्लूसिव मूवीज और शोज
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सेवरेंस, स्लो हॉर्सेज, द मॉर्निंग शो, प्रिज्यूम्ड इनोसेंट, श्रिंकिंग, हाइजैक, लूट, पाम रोयाल, मास्टर्स ऑफ द एयर और टेड लासो जैसी लोकप्रिय सीरीज उपलब्ध हैं. इसके अलावा, सब्सक्राइबर्स वॉल्व्स, द इंस्टिगेटर्स, द फैमिली प्लान, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, CODA सहित कई एप्पल ओरिजिनल फिल्मों का भी आनंद ले सकेंगे.
यह भी पढ़े: iPhone SE 4 अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च, कीमत और फीचर्स की डीटेल यहां जानें