23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Who Is Jyoti Malhotra: इंस्टा-यूट्यूब पर हिट इंफ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा कैसे चढ़ी जांच एजेंसियों के हत्थे?

Who Is Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की रहने वाली ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि ज्योति को फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के जरिए जाल में फंसाया गया. बदले में मिले महंगे गिफ्ट्स, डिजिटल पेमेंट और विदेश यात्राएं. 'ट्रैवल विद जो' चैनल से खुद को व्लॉगर बताने वाली ज्योति के यूट्यूब पर 3.77 लाख, इंस्टाग्राम पर 1.3 लाख और फेसबुक पर 3.2 लाख फॉलोअर्स हैं.

Who Is Jyoti Malhotra | YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: हरियाणा की फेमस यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber & Travel Vlogger Jyoti Malhotra) को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार (Jyoti Malhotra Arrested) किया गया है. सोशल मीडिया पर ‘ट्रैवल विद जो’ (Travel with Jo) नाम से मशहूर, ज्योति के खिलाफ आरोप (Charges Against Jyoti Malhotra) है कि उन्होंने भारत की संवेदनशील जानकारी डिजिटल माध्यमों से पाकिस्तान भेजी.

33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra Age) लाखों सब्सक्राइबर वाली यूट्यूबर हैं. वे खुद को ‘हरियाणवी + पंजाबी’ और ‘पुराने ख्यालों की मॉडर्न लड़की’ बताती थीं. लेकिन पुलिस के अनुसार, उनके ट्रैवल ब्लॉग और डिजिटल एक्टिविटी की आड़ में वह भारत की सुरक्षा से संबंधित जानकारियां पाकिस्तान भेजती रहीं.

पुलिस ने उन्हें तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वे व्हाट्सऐप (WhatsApp), टेलीग्राम (Telegram) और स्नैपचैट (SnapChat) जैसे एन्क्रिप्टेड प्लैटफॉर्म्स (Encrypted Platforms) पर पाक एजेंट्स से संपर्क में थीं.

Who Is Jyoti Malhotra | Jyoti Malhotra Arrested : क्या है पूरा मामला?

हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी, घोड़ा फार्म रोड निवासी और यूट्यूब व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला सामने आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार दोपहर उन्हें सीजेएम सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां से पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की गई.

प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति वर्ष 2023 से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थीं. आरोप है कि उन्होंने भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां गुप्त रूप से पाकिस्तान को पहुंचाईं.

इसके अलावा उनका संबंध दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी था, जिन्हें हाल ही में भारत सरकार ने 13 मई को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने का आदेश दिया था. बताया जा रहा है कि ज्योति ने मई की शुरुआत में दिल्ली में दानिश से मुलाकात भी की थी.

पुलिस ने ज्योति के मोबाइल डिवाइस, लैपटॉप, क्लाउड डेटा, सोशल मीडिया चैट्स और ईमेल गतिविधियों की गहन फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है. जांच एजेंसियों का मानना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य नाम भी जल्द सामने आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘बदो-बदी’ सिंगर का नया देशभक्ति गाना सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स ने बताया- परमाणु हमले से भी बुरा!

यह भी पढ़ें: IND-PAK Tension: ऐपल को ट्रंप का फरमान- भारत में आईफोन बनाना बंद करो… और अमेरिकी राष्ट्रपति को मिल गया करारा जवाब

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Who Is Jyoti Malhotra | Jyoti Malhotra Arrested : सोशल मीडिया के नाम पर नेटवर्किंग?

पुलिस का कहना है कि ज्योति को एक फेक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये संपर्क किया गया था. वह धीरे-धीरे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के जाल में फंस गईं. बदले में उन्हें महंगे गिफ्ट्स, डिजिटल भुगतान और पेड ट्रैवल्स ऑफर किये गए.

ज्योति मल्होत्रा ​​ने कथित तौर पर 2023 में दो बार पाकिस्तान का दौरा किया, जहां उनकी मुलाकात नामी पाकिस्तानी गुर्गों से हुई. उन्होंने संदेह से बचने के लिए ‘जट्ट रंधावा’ जैसे अलग नामों से उनके नंबरों को सेव किया. इसके बाद वह एक खुफिया एजेंट के साथ इंडोनेशिया के बाली शहर की यात्रा पर भी करने गईं, जिससे पता चलता है कि वह उनका महज संपर्क ही नहीं, बल्कि इसमें गहरी संलिप्तता थी.

सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने खुलासा किया कि मल्होत्रा ​​हरियाणा और पंजाब में सक्रिय एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं. जासूसी, संवेदनशील जानकारी प्रसारित करने और पाकिस्तानी संचालकों को रसद और वित्तीय सहायता पहुंचाने में उनकी कथित भूमिका के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के तहत खुद को एक ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में पेश करते हुए, ज्योति ​​पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का भी आरोप लगा है.

Who Is Jyoti Malhotra | Jyoti Malhotra Arrested : सोशल मीडिया में कुल आठ लाख से अधिक फॉलोअर्स

ज्योति मल्होत्रा विश्व के कई देशों में ट्रैवल कर चुकी थी. बताया जाता है कि वह अपने घर कम बाहर ज्यादा रहती थी. उनके इंस्टग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसमें यू-ट्यूब पर 3.77 लाख, इंस्टग्राम पर 1.33 लाख, फेसबुक पर 3.21 लाख फालोअर्स हैं.

ज्योति मल्होत्रा ​​को हिसार पुलिस ने जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील भारतीय जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया था. उनके कबूलनामे और गिरफ्तारी के बाद उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया और अब उनका मामला आगे की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा के पास है.

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने X पर फिर बदला अपना नाम, रखा ‘Kekius Maximus’, जानें क्या है इसका मतलब

यह भी पढ़ें: Apple iPhone का प्रोडक्शन अगर भारत में होगा बंद, तो किसे होगा नुकसान? यहां जानिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel