21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Airtel का ये प्लान है जबरदस्त, डेली मिलेगा 4GB डेटा, साथ में एंटरटेनमेंट का भी भरपूर मजा

Airtel 4GB Daily Data Plan: देश की दूसरी टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें कई प्लान्स में भर-भर कर डेटा मिलता है. इन्हीं प्लान्स में से एक् प्लान है डेली 4GB डेटा वाला. जिसमें यूजर्स को 28 दिनों तक कंपनी हर दिन 4GB डेटा दे रही है. डेटा के साथ-साथ कॉलिंग से लेकर एंटरटेनमेंट बेनेफिट्स भी कंपनी यूजर्स को दे रही है.

Airtel 4GB Daily Data Plan: क्या आप भी Airtel यूजर हैं और ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जिसमें आपको भर-भर कर डेटा मिले? तो फिर आपके लिए हम लेकर आए हैं एक ऐसा प्लान जिसमें आपको 2 या 3GB नहीं बल्कि डेली 4GB डेटा का फायदा मिलेगा. जी हां, देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में से एक Airtel अपने यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें लंबी वैलिडिटी से लेकर अनलिमिटेड डेटा वाले प्लान्स मौजूद हैं. अनलिमिटेड डेटा वाले प्लान कि बात करें तो 5G यूजर्स के लिए कई सारे प्लान्स हैं, जिसमें उन्हें भर-भर कर डेटा मिलता है. लेकिन 4G यूजर्स जो अब तक 5G में स्विच नहीं कर सके हैं, उन्हें डेटा के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में एयरटेल का एक ऐसा प्लान है, जिसमें यूजर्स को डेली 4GB डेटा मिल रहा है. जिससे 4G यूजर्स भी आराम से ज्यादा डेटा का फायदा उठा सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

क्या है Airtel का डेली 4GB डेटा वाला प्लान?

Airtel का डेली 4GB डेटा वाला प्लान मंथली प्लान है. यानी कि यूजर्स को इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस दौरान यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का फायदा उठा सकते हैं. डेटा कि बात करें तो इस प्लान में डेली 4GB डेटा + अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है. यानी कि 5G यूजर्स अनलिमिटेड डेटा तो वहीं, 4G यूजर्स भी डेली 4GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं.

Airtel के डेली 4GB डेली डेटा वाले प्लान की कीमत क्या है?

Airtel के डेली 4GB डेली डेटा वाले प्लान की कीमत कि बात करें तो इसकी कीमत 449 रुपये है. यानी कि 449 रुपये में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर अच्छे-खासे डेटा का फायदा मिल रहा है. जिससे वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से लेकर वेब ब्राउजिंग कर सकते हैं.

Image 102
Airtel का ये प्लान है जबरदस्त, डेली मिलेगा 4gb डेटा, साथ में एंटरटेनमेंट का भी भरपूर मजा 3

Airtel के डेली 4GB डेली डेटा प्लान में क्या बेनेफिट्स मिल रहे हैं?

Airtel के डेली 4GB डेली डेटा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के अलावा यूजर्स को 28 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन, 30 GB Google One Cloud Storage का फ्री एक्सेस, Apple Music का फ्री एक्सेस, फ्री Spam कॉल और मैसेज अलर्ट, Perplexity AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन और Airtel XStreame Play Premium सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

किसके लिए है बेस्ट?

एयरटेल का ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें ऑनलाइन मूवी या वेब सीरीज देखने के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत है. ऐसे में एयरटेल का ये डेली 4GB प्लान उनके लिए सही रहेगा.

घर में है Wi-Fi? तो Airtel का ये प्लान रहेगा बेस्ट, मिलेगी 365 दिनों की वैलिडिटी, साथ में 30GB डेटा भी

Jio vs Airtel: Unlimited 5G DATA के साथ 56 दिनों वाला प्लान किसका है सस्ता?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel