मौजूदा समय में इमोजी हमारी बातचीत का जरूरी हिस्सा बन चुके हैं. इसने न सिर्फ बातचीत को आसान बना दिया है, बल्कि अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने का भी यह एक मजेदार जरिया है. अभी तक आप अपने कमेंट या स्टेटस अपडेट में इमोजी के जरिये अपने गुस्से, खुशी या मायूसी जैसी फीलिंग्स को बयां करते थे, लेकिन अब जल्द ही आप इसका इस्तेमाल पासवर्ड बनाने में करेंगे.
एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए शोधकर्ता इमोजी बेस्ड लॉगइन सिस्टम तैयार करने पर काम कर रहे हैं, जिससे अब आपको मोबाइल को अनलॉक करने के लिए किसी नंबर को याद रखने की जरूरत नहीं होगी. इसकी जगह पर आप अपने पसंदीदा इमोजी को पासवर्ड बना सकते हैं.