टाइम ने तकनीक की दुनिया के प्रभावशाली 20 शख्सियतों की सूची जारी की है. इन लोगों का आज तकनीकी विकास और डिजिटल आधुनिकीकरण में अहम योगदान है. इनके काम ने हमारी जिंदगी को तकनीकी रूप से काफी आसान बनाया है.
टाइम की सूची में दूसरे स्थान पर अमेजन के सीइओ जेफ बिजोस और चौथे स्थान पर एप्पल के सीइओ टीम कुक हैं. छठे स्थान पर स्नैपचैट के 26 वर्षीय सीइओ इवेन स्पीगल हैं, तो सातवां स्थान जेनरल मोटर की सीइओ मेरी बारा को मिला है. आठवें स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला, दसवें स्थान पर अमेजन वेबसर्विस के सीइओ एंड्रयू जेसी, 11वें स्थान पर ओबामा के कम्युनिकेशन कमिशन के कमिश्नर अजीत पाय, बारहवें स्थान पर अल्फा गो के निर्माता डेमिस हसाबिस, तेरहवें स्थान पर गूगल के हेड ऑफ सर्च जॉन गियानानड्रिया, चौदहवें स्थान पर उबर के सीइओ ट्रेविस कालनिक और पंद्रहवें स्थान पर आइबीएम की सीइओ रोमेट्टी हैं. सोलहवें स्थान पर संयुक्त रूप से चेंग वेई और जीन लियू हैं, दोनों दीदी चुक्सिंग के संस्थापक हैं जो अब उबर में मिल गयी है.
सतरहवां स्थान पर एप्पल के दूसरे नंबर के अधिकारी जेफ विलियम, अठारहवें नंबर पर ड्राइवरलेस मोटरसाइकिल तकनीक इजाद करने वाले एंथोनी लेवांदोवस्की , उन्नीसवें स्थान पर ट्वीटर की ट्रस्ट एंड सेफ्टी की हेड डेल हार्वी और बीसवें स्थान पर टेरी मेयरसन हैं, जो माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज को देखते हैं.
एलोन मुस्क
इलेक्ट्रिक कार हो या रॉकेट तकनीक या फिर सौर ऊर्जा आधारित उत्पाद टेस्ला के उपक्रम इन सबके लिए सबसे पहले स्थान पर रहता है. दुनिया को इन बेहतरीन तकनीक से अभिभूत करनेवाले टेस्ला के मालिक व सीइओ एलोन मुस्क हैं. इनका स्थान टाइम की सूची में पहले नंबर पर है.
मार्क जुकरबर्ग
विश्व के सबसे लोकप्रिय सोशल साइट फेसबुक के 32 वर्षीय संस्थापक मार्क जुकरबर्ग टाइम की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. इनके प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक कॉलेज कैंपस से शुरू किया गया सोशल नेटवर्क आज पूरे दुनिया में दो अरब लोगों से जुड़ चुका है.
सुंदर पिचई
गूगल के सीइओ सुंदर पिचई टाइम की सूची में पांचवें स्थान पर है. इनके नेतृत्व में गूगल एक नयी ऊंचाई पर पहुंच चुका है. सिर्फ सुंदर की बदौलत आज गूगल सबसे ज्यादा इस्तेमाल होनेवाले क्रोम और एंड्रोयड से भी आगे हैं. यह इनके मेहनत और प्रभावशाली क्षमता का द्योतक है.
सुसान वोजकिकी
टाइम की सूची में नौंवे स्थान पर आनेवाली सुसान वोजकिकी यूट्यूब की सीइओ है. यह तकनीकी क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण की प्रणेता हैं. इन्होंने जब 2014 में जिम्मेदारी ली थी, तब यहां 24 प्रतिशत महिलाकर्मी काम करती थी, जो अब बढ़ कर 30 प्रतिशत हो गयी है.