Advertisement
आनेवाला है 5G मोडेम, अब सिर्फ 1 सेकेंड में डाउनलोड हो सकेंगी 5 फिल्में
मशहूर हार्डवेयर कंपनी क्वॉलकॉम पोर्टेबल 5G मोडेम लेकर आ रही है. यह 2017 की शुरुआत में लॉन्च हो जायेगा. इस मोडेम को X50 नाम दिया गया है. दावा है कि पब्लिक यूज के लिए यह अब तक का सबसे पॉवरफुल इंटरनेट मोडेम होगा. इसमें 28GHz का मिमी वेव (mmWave) स्पेक्ट्रम यूज किये जायेंगे, जो इसके […]
मशहूर हार्डवेयर कंपनी क्वॉलकॉम पोर्टेबल 5G मोडेम लेकर आ रही है. यह 2017 की शुरुआत में लॉन्च हो जायेगा. इस मोडेम को X50 नाम दिया गया है. दावा है कि पब्लिक यूज के लिए यह अब तक का सबसे पॉवरफुल इंटरनेट मोडेम होगा. इसमें 28GHz का मिमी वेव (mmWave) स्पेक्ट्रम यूज किये जायेंगे, जो इसके पहले किसी सेलुलर नेटवर्क में यूज नहीं किया गया है. क्वॉलकॉम के टेक्निकल मार्केटिंग मैनेजर शेरिफ हेन्ना के मुताबिक इसे हैंडहेल्ड, मोबाइल डिवाइस के साथ ही होम ब्राॅडबैंड के लिए डिजाइन किया गया है.
इस मोडेम से 1 सेकेंड में 5GB डाटा डाउनलोड किया जा सकेगा, मतलब 1 सेकेंड में 5 फिल्मों से ज्यादा डाउनलोड हो जायेंगी. उल्लेखनीय है कि हाल ही में लॉन्च हुई रिलायंस 4G से 1 सेकेंड में 25MB डाटा डाउनलोड किया जा सकता है. इससे कंपेयर किया जा सकता है कि इसकी स्पीड कितनी तेज होगी. 2017 में आने के बाद कंपनी इंडिया और बाकी देशों में इसकी लाॅन्चिंग करेगी.
साल 2017 तक मोबाइल में
चलने लगेगा 5G
अभी इस तकनीक को फोन सपोर्ट नहीं करते. उम्मीद है कि 2017 तक ऐसे कई मोबाइल होंगे, जो गीगाबाइट कैपेबिलिटी को सपोर्ट करेंगे. शुरुआत में वीक कवरेट और शॉर्ट रेंज होगी. अभी सिर्फ 16 प्रतिशत मोबाइल फोन ऑपरेटर गीगाबाइट LTE को सपोर्ट करते हैं. Verizon और T-Mobile जैसी कंपनियां LTE-U, AT&T को डेवलप करने के लिए काम कर रही हैं, जो गीगाबाइट स्पेक्ट्रम को सपोर्ट करेगी.
4G प्लेटफार्म को भी सपोर्ट करेगा
यह मोडेम यूजर्स को रियल 5G एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन साथ ही 4G को भी सपोर्ट करेगी. यह मोडेम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर से पेयर्ड हो जायेगी. इसमें 4G/5G मल्टीकोड प्लेटफॉर्म डिजाइन किया गया है, जो दोनों का एक्सपीरियंस देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement