लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा यह फीचर
पिछले साल फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग ने 360 डिग्री वीडियो के कॉन्सेप्ट को एफ 8 फेसबुक पर डेवलप करके लांच किया था. इन दिनों, लोगों के बीच इस तरह के वीडियो ट्रेवल के दौरान काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं क्योंकि वो अपने दोस्तों और प्रियजनों को जहां होते हैं वहां का व्यू दिखाना चाहते हैं.
अगर आप भी 360-डिग्री वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को
फॉलो करें…
स्टेप 1: इस एप्प को इंस्टॉल करने के बाद, उसे ओपन करें और येलोयिश सर्कुलर बटन पर टैप करें जो कि आपके डिस्प्ले पर दाईं ओर कैमरा को ऑन करने के लिए बोलेगा.
स्टेप 2: अब एप्प को अपना कैमरा एक्सेस करने की अनुमति दे दें और लोकेशन भी शेयर कर दें.
स्टेप 3: एक जगह पर खड़े रहें और अपने कैमरा को मूव करवाएं. मेन व्हाइट सर्कल में ऑरेंज सर्कल होगा, उसी के हिसाब से मूव करवाते रहें. जैसे ही आप पूरा राउंड कर लेंगे, वैसे ही वह इमेज आपके फोन में सेव हो जायेगी. अब थोड़ा-सा मूव करें और अगली तसवीर को उसी तरीके से ले लें.
स्टेप 4: निर्देश को फॉलो करते रहें ताकि आपका कैमरा पूरे 360 डिग्री एंगल को कवर कर सके.
स्टेप 5: जब आप पूरा 360 डिग्री एंगल ले लेंगे, तो ऑरेंज और व्हाइट दोनों ही सर्कल फुल कवर दिखेंगे.
स्टेप 6: पूरा होते ही ऑरेंज सर्कल ग्रीन दिखने लगेगा. अब आप उस इमेज को सेव करके फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं.