21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर कैसे अपलोड करें 360 डिग्री एंगल व्यू

लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा यह फीचर पिछले साल फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग ने 360 डिग्री वीडियो के कॉन्सेप्ट को एफ 8 फेसबुक पर डेवलप करके लांच किया था. इन दिनों, लोगों के बीच इस तरह के वीडियो ट्रेवल के दौरान काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं क्योंकि वो अपने दोस्तों और प्रियजनों […]

लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा यह फीचर

पिछले साल फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग ने 360 डिग्री वीडियो के कॉन्सेप्ट को एफ 8 फेसबुक पर डेवलप करके लांच किया था. इन दिनों, लोगों के बीच इस तरह के वीडियो ट्रेवल के दौरान काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं क्योंकि वो अपने दोस्तों और प्रियजनों को जहां होते हैं वहां का व्यू दिखाना चाहते हैं.

अगर आप भी 360-डिग्री वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को

फॉलो करें…

स्टेप 1: इस एप्प को इंस्टॉल करने के बाद, उसे ओपन करें और येलोयिश सर्कुलर बटन पर टैप करें जो कि आपके डिस्प्ले पर दाईं ओर कैमरा को ऑन करने के लिए बोलेगा.

स्टेप 2: अब एप्प को अपना कैमरा एक्सेस करने की अनुमति दे दें और लोकेशन भी शेयर कर दें.

स्टेप 3: एक जगह पर खड़े रहें और अपने कैमरा को मूव करवाएं. मेन व्हाइट सर्कल में ऑरेंज सर्कल होगा, उसी के हिसाब से मूव करवाते रहें. जैसे ही आप पूरा राउंड कर लेंगे, वैसे ही वह इमेज आपके फोन में सेव हो जायेगी. अब थोड़ा-सा मूव करें और अगली तसवीर को उसी तरीके से ले लें.

स्टेप 4: निर्देश को फॉलो करते रहें ताकि आपका कैमरा पूरे 360 डिग्री एंगल को कवर कर सके.

स्टेप 5: जब आप पूरा 360 डिग्री एंगल ले लेंगे, तो ऑरेंज और व्हाइट दोनों ही सर्कल फुल कवर दिखेंगे.

स्टेप 6: पूरा होते ही ऑरेंज सर्कल ग्रीन दिखने लगेगा. अब आप उस इमेज को सेव करके फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें