फेसबुक का एक खास फीचर है सेफ्टी चेक. इसे कंपनी किसी आपदा या बड़ी घटना के बाद शुरू करती है. इसके जरिये फेसबुक पर लोग खुद को सेफ मार्क करके अपने परिवार और दोस्तों को अपनी स्थिति के बारे में बता सकते हैं. अनसेफ मार्क करने पर लोग मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं. रोम की लुई यूनिवर्सिटी में फेसबुक के सीइओ ने कॉन्फ्रेंस किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि आनेवाले दिनों में फेसबुक के सेफ्टी चेक फीचर को लोग आपदा या किसी दुर्घटना पर खुद से एक्टिवेट कर सकते हैं.
वेंचर बीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाउनहॉल कॉन्फ्रेंस के दौरान एक यूजर के सेफ्टी चेक से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘हम फेसबुक सेफ्टी चेक को खुद से ऐक्टिवेट करने पर पहले से काम कर रहे हैं’. जकरबर्ग ने इस सवाल के जवाब में कहा कि फेसबुक दोस्तों के बीच सिर्फ फन मोमेंट शेयर करने के लिए नहीं है, बल्कि यह दुनिया भर के यूजर्स की सेफ्टी के लिए भी है, जो किसी परेशानी में फंसे हैं.
गौरतलब है कि फेसबुक ने 2014 में सेफ्टी चेक की शुरुआत की थी. कंपनी के मुताबिक, इसका मकसद लोगों को बड़ी आपदाओं से बचाने के लिए है. हालांकि, बाद में इसका दायरा बढ़ाया गया.