फेसबुक ने यूटिलिटी टेक्नोलॉजी से किया करार
सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी फेसबुक ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में पहले ही कदम बढ़ा चुकी है. लेकिन, अब यह कंप्यूटर गेम लाने की तैयारी में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने कुछ गेम कंपनियों के साथ करार किया है और डेडिकेटेड कंप्यूटर गेम का डेवलपमेंट चल रहा है.
हालांकि, फेसबुक ने यह साफ नहीं किया है कि गेम का कंटेंट क्या होगा. गौरतलब है कि 2012 में फेसबुक ने पहली बार गेमिंग कंपनी Zynga के साथ करार किया था. इसके तहत कंपनी ने फार्मविल सीरीज के गेम्स बनाये, जो काफी पॉपुलर हुए. फेसबुक पर Zynga इतना पॉपुलर हो गया कि कुछ ही महीने में उसने बताया कि उसके गेम दुनिया भर के 311 मिलियन लोग महीने में एक बार इसे खेल रहे हैं. हालांकि, इस गेम को खेलने को लिए लोगों को फेसबुक यूज करना होता था.
इसे देखते हुए कंपनी अब डेडिकेटेड कंप्यूटर गेमिंग में भी हाथ आजमाना चाहती है. कुछ और रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक ने यूटिलिटी टेक्नॉलोजी से करार किया है, जो गेम बनाने का टूल्स डिजाइन करती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फेसबुक कंपनी कंप्यूटर गेमिंग की दुनिया में भी दबदबा बना पाती है या नहीं.