28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया डिजिटल वॉलेट Flipkart Money एप्प

भारतीय इ-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने डिजिटल वॉलेट Flipkart Money लॉन्च किया है. यह पेटीएम, मोबिक्विक और फ्रीचार्ज वॉलेट जैसा ही है. पिछले साल के आखिर में फ्लिपकार्ट ने पेमेंट कंपनी FX Mart को खरीदा था और उसकी कंपनी ने Flipkart Money डेवलप की है. हालांकि अभी इसमें ज्यादा फीचर्स नहीं हैं और यह सिर्फ फ्लिपकार्ट […]

भारतीय इ-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने डिजिटल वॉलेट Flipkart Money लॉन्च किया है. यह पेटीएम, मोबिक्विक और फ्रीचार्ज वॉलेट जैसा ही है. पिछले साल के आखिर में फ्लिपकार्ट ने पेमेंट कंपनी FX Mart को खरीदा था और उसकी कंपनी ने Flipkart Money डेवलप की है. हालांकि अभी इसमें ज्यादा फीचर्स नहीं हैं और यह सिर्फ फ्लिपकार्ट के ट्रांजेक्शन करने तक के लिए ही सीमित है.
फ्लिपकार्ट मनी के जरिए वॉलेट में कैश ऑन डिलीवरी और नेट बैंकिंग से की जाने वाली शॉपिंग के लिए इंस्टेंट रिफंड पा सकते हैं. इसमें दिये जाने वाले अमाउंट को बैंक अकाउंट में भी ट्रांस्फर किया जा सकेगा.
फिलहाल यह एप्प एंड्रॉयड के लिए ही उपलब्ध है और आने वाले दिनों में यह iOS के लिए भी उपलब्ध होगा. फिलहाल इस वॉलेट में 10,000 रुपये से ज्यादा अमाउंट नहीं रखा जा सकता.
वहीं, अभी के लिए इस वॉलेट को टॉपअप नहीं किया जा सकता. फ्लिपकार्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में इसमें टॉप अप का फीचर भी दिया जायेगा. इन सब को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में यह दूसरे पेटीएम, फ्रीचार्ज और मोबिक्विक जैसे डिजिटल वॉलेट को जबरदस्त टक्कर दे सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें