Advertisement
फेसबुक ने किया न्यूज फीड में बदलाव, अब टॉप पर दिखेंगे लाइव वीडियो
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने लाइव वीडियो स्ट्रीम को न्यूज फीड केटॉप में रखने का फैसला किया है. हाल ही में कंपनी ने फेसबुक लाइव वीडियो फीचर एंड्रॉयड के लिए शुरू किया है. इससे पहले यह सिर्फ iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध था. फेसबुक लाइव वीडियो स्ट्रीम फीचर यूजर्स को स्मार्टफोन से लाइव वीडियो ब्रॉडकास्ट […]
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने लाइव वीडियो स्ट्रीम को न्यूज फीड केटॉप में रखने का फैसला किया है. हाल ही में कंपनी ने फेसबुक लाइव वीडियो फीचर एंड्रॉयड के लिए शुरू किया है.
इससे पहले यह सिर्फ iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध था. फेसबुक लाइव वीडियो स्ट्रीम फीचर यूजर्स को स्मार्टफोन से लाइव वीडियो ब्रॉडकास्ट करने की सुविधा देता है. इसके लिए पेरिस्कोप जैसे किसी दूसरे एप्प की जरूरत नहीं होती. यूजर्स फेसबुक फीड से ही ब्रॉडकास्ट किये गये वीडियो देख सकते हैं. गौरतलब है कि फेसबुक लाइव वीडियो स्ट्रीम के जरिए सिर्फ वे लोग ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं, जिनके पेज वेरिफाइड हैं और जो पब्लिक फिगर की कैटिगरी में आते हैं.
फेसबुक के ब्लॉग पोस्ट में लिखा गया है, ‘हम एक छोटे कदम के तहत फेसबुक न्यूज फीड में एक बदलाव कर रहे हैं जिससे लाइव ब्रॉडकास्ट के फेसबुक वीडियो न्यूज फीड के ऊपर दिखेंगे और ऑफलाइन होने पर नीचे चले जायेंगे.’ कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा लोग लाइव वीडियो देख रहे हैं जिसकी वजह से हम इसे एक नये कंटेंट की तरह ले रहे हैं. लोग वीडियो लाइव होने पर ज्यादा तवज्जो देते हैं और ऑफलाइन होने पर उसे कम देखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement