इंटेक्स ने लॉन्च किये दो स्मार्टफोन, कीमत 2,999 रुपये से शुरू
इंटेक्स कंपनी ने दो बजट स्मार्टफोन लांच किये हैं. बेहद सस्ते दरों में लॉन्च हुए इस फोन में कई अच्छे फीचर्स मौजूद है. क्लाउड 3जी कैंडी और क्लाउड 3जी जेम के नाम से पेश हुए इस फोन को कंपनी के वेबसाइट में लिस्ट कर दिया गया है. एंड्रायड 4.4.2 किट कैट पर चलने वाले इस […]
इंटेक्स कंपनी ने दो बजट स्मार्टफोन लांच किये हैं. बेहद सस्ते दरों में लॉन्च हुए इस फोन में कई अच्छे फीचर्स मौजूद है. क्लाउड 3जी कैंडी और क्लाउड 3जी जेम के नाम से पेश हुए इस फोन को कंपनी के वेबसाइट में लिस्ट कर दिया गया है. एंड्रायड 4.4.2 किट कैट पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम की सुविधा है. इसकी कीमत क्रमश: 2,999 व 3,999 रुपये है.
क्लाउड 3 जी कैंडी
क्लाउड 3 जी कैंडी में 1.0 GHz सिगल कोर के साथ यह ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4.2 पर चलेगी. एलईडी फ्लैश के साथ 2 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 256 एमबी रैम का इस्तेमाल किया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक इसकी मैमोरी बढ़ायी जा सकती है.
इंटेक्स ने लॉन्च किये दो स्मार्टफोन, कीमत 2,999 रुपये से शुरू 2
क्लाउड 3जी जेम
512 जीबी रैम के साथ क्लाउड 3जी जेम के साथ लांच हुए इस स्मार्टफोन में 4 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरा 2 MP का है. 350 स्टैंडबाय टाइम देने वाला यह स्मार्टफोन का डिस्पले 4 इंच का है.