लंदन: हैकरों के एक बडे वेब हमले के बाद आज बीबीसी की वेबसाइटों का पूरा नेटवर्क और उसकी आईप्लेयर स्टरीमिंग सेवा ठप हो गयी.हजारों उपयोगकर्ताओं ने एरर मैसेज मिलने के बाद सोशल मीडिया पर शिकायत करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे व्यस्त समाचार वेबसाइटों में से एक पर ‘इंटरनल एरर’ पाया गया.
Advertisement
हैकरों ने बीबीसी की वेबसाइटों को निशाना बनाया
लंदन: हैकरों के एक बडे वेब हमले के बाद आज बीबीसी की वेबसाइटों का पूरा नेटवर्क और उसकी आईप्लेयर स्टरीमिंग सेवा ठप हो गयी.हजारों उपयोगकर्ताओं ने एरर मैसेज मिलने के बाद सोशल मीडिया पर शिकायत करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे व्यस्त समाचार वेबसाइटों में से एक पर ‘इंटरनल एरर’ पाया गया. बाद में […]
बाद में पता चला कि बीबीसी डीडीओएस डिस्टरीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस हमले का शिकार बना था.बीबीसी टेक्नोलॉजी के संवाददाता रोरी सेलन-जोंस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बीबीसी डीडीओएस (डिस्टरीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस) हमले का शिकार बना था. लेकिन अब सेवाएं बहाल की जा रही हैं.” डीडीओएस हमला कई स्त्रोतों से आंकडों के प्रवाह के साथ किसी ऑनलाइन सेवा को अनुपलब्ध करने की कोशिश का नाम है.
बीबीसी प्रेस कार्यालय ने भी ट्विटर पर अपना बयान जारी कर कहा, ‘‘हमें बीबीसी वेबसाइट को प्रभावित कर रहे तकनीकी मुद्दे की जानकारी है और हम अब इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं. हम आपको जल्द से जल्द इससे वाकिफ कराएंगे.” बीबीसी घटना के कारण की जांच कर रहा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement