21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी, गूगल बतायेगा कहां है आपका खोया हुआ स्मार्टफोन

‘फाइंड माय फोन’ टाइप कर तलाश लें अपना खोया फोन पल भर को अगर आपका स्मार्टफोन कहीं इधर-उधर हो जाये, तो खलबली सी मच जाती है. गूगल ने इस समस्या का हल निकालते हुए एक ऐसी तकनीक इजाद की है, जो आपको गुम हुए स्मार्टफोन की जानकारी देती है. इस तकनीक का इस्तेमाल भी बेहद […]

‘फाइंड माय फोन’ टाइप कर तलाश लें अपना खोया फोन
पल भर को अगर आपका स्मार्टफोन कहीं इधर-उधर हो जाये, तो खलबली सी मच जाती है. गूगल ने इस समस्या का हल निकालते हुए एक ऐसी तकनीक इजाद की है, जो आपको गुम हुए स्मार्टफोन की जानकारी देती है.
इस तकनीक का इस्तेमाल भी बेहद आसान बनाया गया है. कोई भी एंड्रॉयड फोन यूजर डेस्कटॉप पर गूगल सर्च का इस्तेमाल कर यह काम कर सकता है.
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यूजर्स को बस गूगल सर्च बार में ‘फाइंड माय फोन’ टाइप करना होगा और आपका स्मार्टफोन गूगल मैप पर ट्रैक हो जायेगा और फोन की लोकेशन आपको दिखायी देगी.
डेस्कटॉप पर गूगल सर्च में ‘फाइंड माय फोन’ टाइप करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप डेस्कटॉप पर उसी गूगल आइडी से लॉगइन हों, जो आपने स्मार्टफोन में रजिस्टर्ड कर रखी है.यानी डेस्कटॉप और स्मार्टफोन दोनों पर एक ही जीमेल अकाउंट खुला होना चाहिए.
इतना ही नहीं गूगल सर्च में जाकर ‘फाइंड माय फोन’ टाइप करके लोकेशन ट्रैक करने के साथ-साथ आप फोन पर रिंग भी कर सकते हैं. आप जब रिंग बटन पर क्लिक करेंगे तो गूगल आपके स्मार्टफोन पर लगातार पांच मिनट तक घंटी बजायेगा. इस तरह आप आसानी से फोन तलाश सकते हैं.
गूगल की इस सेवा का इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके स्मार्टफोन में जीपीएस एक्टिव है. गूगल की यह सर्विस तभी कारगर है जब आपके स्मार्टफोन का जीपीएस ऑन हो. इतना ही नहीं फोन की चोरी होने पर यूजर्स इस फीचर के जरिए उसे लॉक कर डाटा नष्ट कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें