Advertisement
2015 में कम दाम के स्मार्टफोनों का बढ़ेगा दबदबा
नयी दिल्ली: देश में इस साल सस्ते और बेहतरीन फीचरों वाले स्मार्टफोन की बहार रही. अलग-अलग भारतीय कंपनियों ने इस साल बेहद ही कम दामों पर ऐसे र्स्माटफोन लॉन्च किए. एक अनुमान के मुताबिक आने वाले साल में भी इस तरह के स्मार्टफोनों का दबदबा रहेगा. वर्ष 2014 में भारत ने स्मार्टफोन के क्षेत्र में […]
नयी दिल्ली: देश में इस साल सस्ते और बेहतरीन फीचरों वाले स्मार्टफोन की बहार रही. अलग-अलग भारतीय कंपनियों ने इस साल बेहद ही कम दामों पर ऐसे र्स्माटफोन लॉन्च किए. एक अनुमान के मुताबिक आने वाले साल में भी इस तरह के स्मार्टफोनों का दबदबा रहेगा.
वर्ष 2014 में भारत ने स्मार्टफोन के क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाई और कंपनियों ने कई किफायती स्मार्टफोन पेश किए. हालांकि, बाजार में आईफोन जैसे महंगे स्मार्टफोन को भी लोगों ने हाथों-हाथ लिया.
नए साल में भारतीय स्मार्टफोन का बाजार अपनी स्थिति और मजबूत कर इसके अगले साल यानी 2016 में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनने की तैयारी में है. नोकिया इंडिया सेल्स (माइक्रोसाफ्ट मोबाइल) के प्रबंध निदेशक अजय मेहता ने बताया ‘स्मार्टफोन एक वर्ग के तौर पर तेज गति से बढ़ रहा है. 5,000 से 15,000 रुपये का वर्ग जबर्दस्त ढंग से बढ रहा है और हमें 2015 में यह रख कायम रहने की उम्मीद है.’
उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में एंटरी लेवल स्मार्टफोन वर्ग में और अधिक कार्रवाई देखने को मिल सकती है क्योंकि बड़ी संख्या में कंपनियां किफायती हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में हैं. अनुसंधान फर्म इ-मार्केटर के अनुसार भारत 2016 तक 20 करोड़ स्मार्टफोन उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन जाएगा.डेलायट हैसकिन्स एंड सेल्स में साझीदार हेमंत जोशी का मानना है कि आगे चलकर किफायती हैंडसेट अपना दबदबा बनाए रख सकते हैं.
उन्होंने कहा ‘कंपनियों का मुख्य जोर 10,000 रुपये से 13,000 रुपये कीमत दायरे में फोन लाने पर बना रहेगा. स्मार्टफोन और टैबलेट के दाम निश्चित तौर पर नीचे आ रहे हैं. इसके साथ ही एलटीइ युक्त स्मार्टफोन के दाम भी घट सकते हैं क्योंकि भारत एलटीई की व्यापक तैनाती के लिए तैयार है.’
अनुसंधान फर्म आइडीसी के मुताबिक 2013 में 4.4 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन बेचे गए. इसकी तुलना में हैंडसेट कंपनियां जनवरी-सितंबर 2014 में पहले ही 5.93 करोड़ हैंडसेट बेच चुकी हैं.साल की शुरुआत में आइडीसी ने देश में 2014 में कुल स्मार्टफोन की बिक्री का आंकड़ा 8.05 करोड़ पार कर जाने का अनुमान जताया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement