21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनॉट प्लेस के बाद अब राजधानी के अन्‍य स्‍थानों पर भी शरु होगी वाइफाइ सेवा

नयी दिल्ली: राजधानी के प्रमुख कारोबारी स्थल कनॉट प्लेस में वाइफाइ सेवा को लोगों ने तहे दिल से स्‍वागत किया. टाटा डोकोमो ने दावा करते हुये कहा है कि वाइफाइ सेवाओं के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए वह कई अन्य स्थानों पर भी इस तरह की सेवा शुरु करने की योजना बना रही […]

नयी दिल्ली: राजधानी के प्रमुख कारोबारी स्थल कनॉट प्लेस में वाइफाइ सेवा को लोगों ने तहे दिल से स्‍वागत किया. टाटा डोकोमो ने दावा करते हुये कहा है कि वाइफाइ सेवाओं के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए वह कई अन्य स्थानों पर भी इस तरह की सेवा शुरु करने की योजना बना रही है.
टाटा डोकोमो ने एनडीएमसी के साथ मिलकर कनाट प्लेस को वाइफाइ जोन में बदला है. दो सप्ताह पहले ही यह सेवा शुरु की गयी थी. यहां स्मार्टफोन, टैबलेट व लैपटाप आदि पर वाइफाइ के जरिये इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है. टाटा डोकोमो टाटा टेलीसर्विसेज का ब्रांड है.
टाटा डोकोमो के सीओओ अविनाश गैब्रियल ने कहा ‘कनॉट प्लेस में वाइफाइ सेवा को लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. यहां खरीदारी तथा दूसरे काम से आने वाले लोग इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. युवा सोशल नेटवर्किंग में इसका ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.
उन्होंने कहा आप्टिकल फाइबर आधारित होने के कारण स्पीड आदि के लिहाज से इस सेवा की गुणवत्ता बेहतर रहती है.
गैब्रियल ने कहा कि कनॉट प्लेस में वाईफाई सेवा के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए कंपनी ऐसे कुछ अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी इसे शुरु करने पर विचार रही है.
हालांकि उन्होंने इन स्थानों के बारे में जानकारी नहीं दी. कंपनी फिलहाल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3, घरेलू टर्मिनल सहित देश के शीर्ष 10 में से आठ हवाईअड्डों तथा कई अन्य व्यावसायिक स्थलों पर यह सेवा पहले से ही उपलब्ध करा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें