सिंगापुर: भारत में बना ‘कैच इट’ एप्प पहला एप्लिकेशन होगा जिसकी मार्केटिंग पूरे विश्व में की जाएगी. इसका निर्माण करने वाली गुडगांव की कंपनी ने इस बात की जानकारी दी. सिंगटेल समूह-सैमसंग क्षेत्रीय मोबाइल एप्प प्रतियोगिता में ‘कैच इट’ ने छह अंतिम प्रतियोगियों में जगह बनायी है.
इस ऐप्लिकेशन के जरिए यूजर फोटो, वीडियो शेयर कर सकते हैं. गेटकैचइट डॉट काम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी इमरान लाडीवाला ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा ‘कैच इट को वैश्विक बाजार के लिए तैयार किया गया है.’