नयी दिल्ली: न्यू कॉल टेलीकाम के मोबाइल टेक्नोलॉजी ब्रांड निंबज ने यूजर्स की मुश्किलों को ध्यान में रखकर एक एप्प लॉन्च किया है. ‘होला एप्प’ नाम के इस एप्प के जरिए लोग स्पैमर्स या अनचाहे कॉल्स से मुक्ति पा सकते हैं. न्यू कॉल टेलीकॉम के सीईओ नाइजेल ईस्टवुड ने बताया कि इस एप्लीकेशन को 13 युवा पेशेवरों की एक टीम द्वारा मुख्य रूप से भारत में ही विकसित किया गया है.
होला एक बहुआयामी कॉल मैनेजमेंट प्लेटफार्म है जो कॉल करने वाले व्यक्ति की फोटो और स्थान आदि का भी ब्यौरा देता है. उन्होंने बताया कि यह एप्प उपभोक्ताओं को लोगों के फोन नंबरों के आधार पर उनके नाम खोजने की भी सहूलियत देता है. साथ ही यह उपभोक्ता को फेसबुक व गूगल अकाउंट के साथ तालमेल बिठाकर उसके फोन बुक को समृद्ध करता है.