वाशिंगटन: एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो आपके कंप्यूटर से सिर्फ वायरस या मालवेयर नहीं हटाएगा बल्कि उसके द्वारा हुए नुकसान की भरपाई भी करेगा. हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ही सॉफ्टवेयर इजाद किया है. उटाह विश्वविद्यालय के कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने अपने शोध में ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जो आपके कंप्यूटर पर हमला किए […]
वाशिंगटन: एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो आपके कंप्यूटर से सिर्फ वायरस या मालवेयर नहीं हटाएगा बल्कि उसके द्वारा हुए नुकसान की भरपाई भी करेगा. हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ही सॉफ्टवेयर इजाद किया है.
उटाह विश्वविद्यालय के कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने अपने शोध में ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जो आपके कंप्यूटर पर हमला किए हुए वायरस को दुबारा आपके सिस्टम तक पहुंचने नहीं देगा और आपके पीसी को भविष्य में होने वाली क्षति से भी बचाएगा.
ए3(एडवांस अडेप्टिव एप्लिकेसन) नाम के इस सॉफ्टवेयर सूट को वर्चुअल मशीन पर काम करने के लिए तैयार किया गया है. वचुअल मशीन बिना हार्डवेयर डिवाइस की मौजूदगी के कंप्यूटर के सारे कामों को कर सकता है. विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर इरिक इडे के अनुसार ‘ इस सॉफ्टवेयर का निर्माण वर्चुअल मशीनों के सारे एप्लिकेसनों और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डिजाइन किया गया है’.
इडे ने बताया कि ‘अभी होम कंप्यूटरों और लैपटॉप के लिए यह एप्प लांच नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही इस दिशा भविष्य में काम किया जाएगा.’ ए3 टेक्नोलॉजी ओपन सोर्स है जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है लेकिन शोधकर्ताओं के अनुसार यह मुख्य रूप से वाणिज्यिक इस्तेमाल के तैयार किया गया है.