25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आकार में चीनी, कोरियाई और काकेशियाई लोगों की तुलना आकार में छोटा होता है भारतीयों का मस्तिष्क

नयी दिल्ली : ‘भगवान ने सभी को एक जैसा दिमाग दिया है’, यह कहावत भले ही आप सही माने किंतु मस्तिष्क आकार-प्रकार के बारे में वैज्ञानिक ऐसा नहीं मानते. शोधकर्ताओं के एक नये अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि भारतीयों, चीनियों, कोरियाई और काकेशियन लोगों का मस्तिष्क आकार-प्रकार में एक समान नही होता […]

नयी दिल्ली : ‘भगवान ने सभी को एक जैसा दिमाग दिया है’, यह कहावत भले ही आप सही माने किंतु मस्तिष्क आकार-प्रकार के बारे में वैज्ञानिक ऐसा नहीं मानते.

शोधकर्ताओं के एक नये अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि भारतीयों, चीनियों, कोरियाई और काकेशियन लोगों का मस्तिष्क आकार-प्रकार में एक समान नही होता है.

अर्मेनिया, आजरबैजान, जार्जिया और रूस आदि देश काकेशियाई क्षेत्र में आते हैं. इस अध्ययन में पाया गया कि भारतीयों के मस्तिष्क का आकार काकेशियाई क्षेत्र के लोगों की तुलना में औसतन छोटा होता है.

इस अध्ययन में हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिक भी शामिल हैं. बहरहाल, अध्ययन में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि मस्तिष्क आकार में भिन्नता के कारण इन देशों की आबादी में मस्तिष्क के कामकाज में किस तरह की भिन्नता हो सकती है.

अध्ययन के अनुसार मस्तिष्क मानचित्र शोधकर्ताओं को मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (एमआरआई), फंक्शनल एमआरआई या स्वस्थ एवं रूग्ण मानसिक अवस्थाओं अथवा विभिन्न व्यक्तियों के बीच मस्तिष्क तस्वीर पद्धति में तुलना करने में सहायता करता है.

न्यूरोसाइंस इंडिया पत्रिका में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है. वास्तव में यह अध्ययन कनाडा के एमसी गिल विश्वविद्यालय के राघव मेहता, आईआईआईटी हैदराबाद की जयंती शिवास्वामी एवं एल्फिन जे थोटूपट्टू तथा केरल के श्रीचित्रा तिरूनल आयुर्विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के चंद्रशेखर केशवदास का सामूहिक प्रयास है.

अध्ययन के अनुसार कनाडा के मांट्रियाल न्यूरोलाजिकल इंस्टीट्यूट एवं इंटरनेशनल कंसार्शियम फार ब्रेन मैपिंग (आईसीबीएम) 305 युवा स्वस्थ्य काकेशियन लोगों के मस्तिष्क एमआरआई स्कैन का उपयोग करते हुए पहला डिजिटल मानव मस्तिष्क मानचित्र तैयार किया गया.

बहरहाल, शोधकर्ताओं ने कहा कि मस्तिष्क मानचित्र में विभिन्न लिंग, जाति या रोग अवस्थाओं को ध्यान में नहीं रखा गया गया. अध्ययन के लिए 50 भारतीय पुरुषों एवं 50 भारतीय महिलाओं को शामिल किया.

वे सभी स्वस्थ्य थे और उनकी आयु 21-30 वर्ष के बीच थी. इन लोगों के मस्तिष्क स्कैन से भारतीय मस्तिष्क मानचित्र तैयार किया गया. अध्ययन में यह संकेत मिला कि लंबाई, चौड़ाई एवं ऊंचाई की दृष्टि से भारतीय एवं काकेशियाई मस्तिष्क में खासा अंतर पाया गया.

भारतीय, चीनियों एवं कोरियाई लोगों के के मस्तिष्क मानचित्र की तुलना करने पर पाया गया कि भारतीय मस्तिष्क इन दोनों देशों मानचित्र की तुलना में लंबाई के आधार पर करीब समान है किंतु ऊंचाई एवं चौड़ाई के लिहाज से भारतीय मस्तिष्क खासा छोटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें