व्हॉट्स एप ग्रुप चैट में एक नये बटन का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके जरिये एक एडमिन किसी दूसरे एडमिन को ‘डीमोट’ या ‘डिस्मिस’ कर सकते हैं. मौजूदा समय में, जब एक एडमिन अपने साथी एडमिन को हटाना चाहता है, तो पहले उसे ग्रुप से उस यूजर को हटाना पड़ता है और फिर ग्रुप में शामिल करने के लिए उसे दोबारा जोड़ने की जरूरत होती है. डब्ल्यूए बीटा इंफो के मुताबिक, एक एक्सपर्ट ने नये व्हॉट्स एप फीचर को सबसे पहले देखा.
नया विकल्प ग्रुप इंफो सेक्शन में मौजूद है. किसी ग्रुप चैट में दायीं तरफ ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक कर आप ग्रुप इंफो सेक्शन एक्सेस कर सकते हैं. ग्रुप इंफो में आपको किसी एडमिन को बिना ग्रुप से निकाले एक एडमिन के तौर पर डिस्मिस करने का विकल्प दिख जायेगा. इससे ग्रुप एडमिन बाकी सदस्यों को टेक्स्ट मैसेज, तस्वीरें, वीडियो, डॉक्यूमेंट या वॉयस मैसेज भेजने को भी नियंत्रित कर पायेंगे.