Advertisement
…जब इस तोते ने मालिक की आवाज में कर दिया ऑनलाइन ऑर्डर
ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में तुम्हारे नाम का ऑर्डर अगर कोई तोता कर दे, तो तुम्हें कैसा लगेगा. दरअसल, पिछले दिनों दक्षिणी लंदन में रहनेवाली कोरीन प्रिटोरियस के नाम एक कुरियर उनके घर पहुंचा. कोरीन बिल्कुल नहीं समझ सकीं, उन्होंने वह ऑर्डर कब किया था. पहले उन्हें लगा कि शायद घर के किसी अन्य सदस्य […]
ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में तुम्हारे नाम का ऑर्डर अगर कोई तोता कर दे, तो तुम्हें कैसा लगेगा. दरअसल, पिछले दिनों दक्षिणी लंदन में रहनेवाली कोरीन प्रिटोरियस के नाम एक कुरियर उनके घर पहुंचा. कोरीन बिल्कुल नहीं समझ सकीं, उन्होंने वह ऑर्डर कब किया था.
पहले उन्हें लगा कि शायद घर के किसी अन्य सदस्य ने ऑर्डर किया होगा, पर वह ऑर्डर उनके पालतू अफ्रीकन ग्रे तोते ने किया था, जिसे कोरीन बडी कह कर बुलाती हैं. तुम्हें आश्चर्य हो रहा होगा कि यह कैसे हो सकता है. दरअसल, बडी के पिंजरे के पास ही उनका वॉयस कंट्रोल गैजेट रखा हुआ है. अलेस्का नाम के इस गैजेट से वॉयस कमांड के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर खरीदारी की जा सकती है.
तोते बडी ने उस गैजेट पर कोरीन की आवाज की नकल बना कर ऑर्डर कर दिया, जिसे कंपनी ने एक्सेप्ट भी कर लिया. बडी ने कई बार कोरीन को ऐसा करते देखा था. इस बात का पता चलने पर अब आसपास के लोग उस तोते से मिलने के लिए कोरीन के घर पहुंच रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement