29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Support End: दिवाली से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

आईफोन 5 और आईफोन 5C के यूजर्स भी ऐप की सर्विस नहीं ले पाएंगे. इसके बारे में कंपनी ने कहा है कि ऐसे फोन पर उसकी सर्विस इसलिए बंद हो रही है क्योंकि आगे कुछ अपडेट्स आनेवाले हैं, जो इस तरह के फोन पर काम नहीं करेंगे.

WhatsApp Support End: पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप दिवाली से कुछ स्मार्टफोन्स पर सपोर्ट बंद कर देगा. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फोटो, वीडियो और टेक्स्ट शेयर करने का यह लोकप्रिय प्लैटफॉर्म 24 अक्टूबर से कई फोन्स पर काम नहीं करेगा. ऐसे में कई यूजर्स की परेशानी बढ़ सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ पुराने आईफोन और एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप दिवाली के दिन सपोर्ट नहीं करेगा.

पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है वजह

रिपोर्ट्स के अनुसार, 24 अक्टूबर से व्हाट्सऐप का इस्तेमाल उन आईफोन में नहीं किया जा सकेगा, जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं. वैसे, यूजर्स ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करके ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने आईफोन्स के iOS 10 या iOS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर सपोर्ट खत्म कर दिया है.

Also Read: WhatsApp Group पर अब जोड़ सकेंगे 1024 मेंबर्स, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग

iOS 15 या iOS 16 में अपडेट करना जरूरी

आईफोन 5 और आईफोन 5C के यूजर्स भी ऐप की सर्विस नहीं ले पाएंगे. इसके बारे में कंपनी ने कहा है कि ऐसे फोन पर उसकी सर्विस इसलिए बंद हो रही है क्योंकि आगे कुछ अपडेट्स आनेवाले हैं, जो इस तरह के फोन पर काम नहीं करेंगे. व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपना फोन iOS 15 या iOS 16 में अपडेट करना होगा. iPhone 5C और iPhone 5 पर यह अपडेट उपलब्ध नहीं है.

इन पुराने आईफोन्स पर करेगा काम

कुछ आईफोन्स पर व्हाट्सऐप भले ही काम न करे, लेकिन इसे दूसरे पुराने आईफोन पर यूज किया जा सकता है. आईफोन 5एस, आईफोन 6 और आईफोन 6एस के यूजर्स अब भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को अपने डिवाइस को केवल iOS 15 या iOS 16 के iOS वर्जन से अपडेट करने की जरूरत होगी.

Also Read: Internet Calling, Messaging Apps को टेलीकॉम लाइसेंस के तहत लाने की तैयारी में भारत सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें