36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WhatsApp Web को मिला Messenger Rooms का सपोर्ट, एक साथ 50 लोगों से होगी वीडियो कॉल

whatsapp, whatsapp new feature, whatsapp web, whatsapp web video call, messenger rooms, messenger rooms on whatsapp: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने स्वामित्व वाली कंपनियों- मैसेंजर, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को इंटीग्रेट करने की योजना पर काम कर रहा है. इसी के तहत फेसबुक ने हाल ही में व्हाट्सऐप पर मैसेंजर रूम का सपोर्ट दिया है. बता दें कि रूम का सपोर्ट अभी केवल व्हाट्सऐप वेब के लिए सीमित है. आने वाले दिनों में रूम का सपोर्ट ऐप पर भी आ सकता है. इससे पहले फेसबुक ने कंफर्म किया था कि वह व्हाट्सऐप के साथ इंस्टाग्राम पर भी रूम सपोर्ट की टेस्टिंग कर रहा है. बहरहाल, आइए जानें व्हाट्सऐप के जरिये मैसेंजर रूम तक पहुंचने का तरीका-

WhatsApp New Feature, WhatsApp Web, Video Call, Messenger Rooms: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने स्वामित्व वाली कंपनियों- मैसेंजर, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को इंटीग्रेट करने की योजना पर काम कर रहा है. इसी के तहत फेसबुक ने हाल ही में व्हाट्सऐप पर मैसेंजर रूम का सपोर्ट दिया है.

बता दें कि रूम का सपोर्ट अभी केवल व्हाट्सऐप वेब के लिए सीमित है. आने वाले दिनों में रूम का सपोर्ट ऐप पर भी आ सकता है. इससे पहले फेसबुक ने कंफर्म किया था कि वह व्हाट्सऐप के साथ इंस्टाग्राम पर भी रूम सपोर्ट की टेस्टिंग कर रहा है. बहरहाल, आइए जानें व्हाट्सऐप के जरिये मैसेंजर रूम तक पहुंचने का तरीका-

व्हाट्सऐप के जरिये मैसेंजर रूम ऐसे करें इस्तेमाल-

  • सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सऐप वेब को लेटेस्ट वर्जन 2.2031.4 में अपडेट करना होगा.

  • रूम को इस्तेमाल करने के लिए दो तरीके हैं. पहला, स्क्रीन के टॉप बायीं तरफ में दिये तीन डॉट पर क्लिक करें और फिर Create a Room पर क्लिक करना है.

  • इस ऑप्शन को क्लिक करने पर आपको फेसबुक मैसेंजर रूम के लिए पेज दिखेगा और फिर Continue with Messenger ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद दूसरा पेज दिखेगा, जिसमें Continue with Facebook account ऑप्शन होगा, जिस पर क्लिक करना है.

  • यहां अकाउंट्स को स्विच करने का भी ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप दूसरे अकाउंट का इस्तेमाल करके रूम को तैयार कर सकते हैं.

  • तीन डॉट के अलावा, व्हाट्सऐप में आप एक चैट के अंदर भी रूम का फीचर पा सकते हैं. केवल अटैचमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें, इसमें आखिरी ऑप्शन रूम का होगा. रूम को तैयार करने की प्रक्रिया वही है.

Also Read: WhatsApp की टक्कर में प्राइवेट वीडियो कॉलिंग फीचर ला रहा Telegram

बताते चलें कि कोरोनावायरस के इस दौर में वीडियो कॉलिंग का क्रेज बड़ी तेजी से बढ़ा है. लोग पर्सनल और प्रोफेशनल कामों के लिए वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल बढ़ चढ़कर कर रहे हैं. इसी को देखते हुए फेसबुक ने Messenger Rooms सर्विस शुरू की है. इसका मुकाबला Zoom, Skype और Google Meet से है. Messenger Rooms एक बार में अधिकतम 50 लोगों से मुफ्त में चाहे जितनी लंबी वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें