31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Hyundai Exter SUV के रियर डिजाइन से उठा पर्दा, टीजर में सामने आया बोल्ड अवतार

हुंडई आने वाले कुछ ही समय में अपने लेटेस्ट एक्सटर एसयूवी को भारत में लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस कार को 10 जुलाई के दिन लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस कार से जुड़े कई टीजर भी पेश किये हैं. हाल ही में एक टीजर जारी की गयी है जिसमें इसके रियर डिजाइन से पर्दा उठाया गया है.

Hyundai Exter SUV: हुंडई मोटर्स आने वाले कुछ ही समय में अपनी लेटेस्ट एक्सटर एसयूवी को भारत में लॉन्च करने वाली है. यह कार बीते कुछ समय से ही ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस नयी एसयूवी को 10 जुलाई के दिन लॉन्च कर सकती है. लोगों के भीतर Exter को लेकर उत्सुकता बनाये रखने के लिए कंपनी ने कई टीजर जारी किये है. इन टीजर्स की वजह से कार से जुड़े कुछ डिजाइन रिलेटेड फीचर्स सामने आये हैं. हुंडई ने हाल ही में एक नया टीजर जारी किया है जिसमें उन्होंने Exter के रियर प्रोफाइल से पर्दा उठाया है. जारी किये गए टीजर में आप देख सकते हैं कि इसका प्रोफाइल काफी बोल्ड होने के साथ आकर्षक भी लग रहा है. अगर आप भी Hyundai Exter SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इससे जुडी कुछ बातें जान लें.


क्या है एक्सटर के नये टीजर में 

हुंडई ने इस टीजर में SUV के रियर प्रोफाइल का खुलासा किया है और यह एक बोल्ड लुक को दर्शाता है. ऑटोमेकर की अगर माने तो कार के पिछले हिस्से में एक्सटर की आकर्षक डिजाइन फिलॉसफी जारी है. जारी किये गए नये टीजर में इस कार के रियर को काफी कॉम्पैक्ट, और बॉक्सी दिखने वाले एलईडी टेललाइट्स को H सिंबल के साथ दिखाया गया है. टीजर में आप टेललाइट्स को जोड़ने वाला एक चौड़ा काला पैनल भी देख सकते है. वहीं, कार के निचले हिस्से में एक रियर स्किड प्लेट दिया गया है, जो एसयूवी के टफ कैरेक्टर की ओर इशारा करती है. सामने आयी तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि कार का एक SX वेरिएंट भी पेश किया जाएगा.

फ्रंट से कैसी होगी एक्सटर 

Exter के फ्रंट प्रोफाइल से पहले ही पर्दा उठ चुका है, जिसमें H लेटर वाले बोनट की नोक पर बैठे हुए चिकना LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एक फ्लैट फेस दिखाया गया है. इस कार के हेडलैम्प्स बॉक्सी शेप और फीचर प्रोजेक्टर यूनिट्स के साथ आते हैं. एक स्पेसिफिक साइज का ब्लैक मेश फ्रंट ग्रिल और एक चंकी फ्रंट स्किड प्लेट अन्य डिजाइन एलिमेंट्स हैं जो फ्रंट प्रोफाइल पर दिखाई देते हैं, जबकि एसयूवी के साइड प्रोफाइल में अलॉय व्हील भी आधुनिक और नये डिजाइन के साथ आते हैं.

हुंडई एक्सटर इंजन 

हुंडई एक्सटर के इंजन ऑप्शंस पर नजर डालें तो इसमें आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG का भी ऑप्शन मिल जाएगा. पेट्रोल इंजन 82bhp की मैक्स पावर और 114Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है जबकि, इसके CNG पावरट्रेन ऑप्शन में पावर और टॉर्क में थोड़ी कमी होने की उम्मीद जताई जा रही है. यह कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी और इसमें आपको एक ऑप्शनल 5 स्पीड AMT का भी विकल्प मिल जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें