30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Royal Enfield Meteor 350 की तस्वीरें लीक, तीन वेरिएंट्स में आयेगी नयी बाइक

Royal Enfield Meteor 350 launch, Royal Enfield Meteor 350 Price, Royal Enfield Meteor 350 features, Royal Enfield Meteor 350 Variant, Royal Enfield Meteor 350 Detail: 350 देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) घरेलू बाजार में अपनी नयी बाइक मीटिऑर 350 (Meteor 350) लॉन्च करने की तैयारी में है. रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में जल्द ही नयी धांसू बाइक्स की रेंज लेकर आ रही है.

Royal Enfield Meteor 350 launch date, Price, features: 350 देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) घरेलू बाजार में अपनी नयी बाइक मीटिऑर 350 (Meteor 350) लॉन्च करने की तैयारी में है. रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में जल्द ही नयी धांसू बाइक्स की रेंज लेकर आ रही है.

रॉयल एनफील्ड अपनी नेक्स्ट जेनरेशन UCE350 लाइन-अप को अगले महीने लॉन्च कर सकती है और इसकी शुरुआत Meteor 350 बाइक से होगी. रॉयल एनफील्ड की यह बाइक लगातार चर्चा में है और इसकी लीक्ड इमेज भी आ चुकी हैं. अब Royal Enfield Meteor 350 के वेरिएंट्स और कलर डीटेल्स लीक हुए हैं.

Royal Enfield की नयी बाइक 3 वेरिएंट्स और 7 कलर्स में आयेगी

Meteor 350 बाइक बाजार में बंद हो चुकी BS4 रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड और थंडरबर्ड X350 की जगह लेगी. Meteor 350 बिलकुल नये प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें नया एयर-कूल्ड इंजन होगा. इस दमदार बाइक का लीक्ड ब्रॉशर लीक हुआ है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड Meteor 350 बाइक Fireball (फायरबॉल), Stellar (स्टेलर) और Supernova (सुपरनोवा) इन 3 वेरिएंट्स में आयेगी. यह मोटरसाइकल फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मेटैलिक, स्टेलर ब्लैक मैट, स्टेलर ब्लू मेटैलिक, सुपरनोवा ब्राउन ड्यूल-टोन और सुपरनोवा ब्लू ड्यूल-टोन सहित कुल 7 कलर स्कीम्स में आयेगी.

Also Read: Royal Enfield Bullet Vs Jawa 42: कौन है ज्यादा दमदार? जानें…

हर वेरिएंट में यूनीक फीचर्स

बाइक के लीक स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक, Fireball एंट्री-लेवल वेरिएंट है, Stellar मिड-वेरिएंट और Supernova टॉप वेरिएंट है. इनमें से हर वेरिएंट में एक ही इंजन और डिजाइन एलिमेंट मिलेंगे, लेकिन एक दूसरे से काफी अलग दिखेंगे. बाइक के हर वेरिएंट में कुछ न कुछ यूनीक फीचर्स दिये गए हैं. फायरबॉल वेरिएंट ट्रिपर नैविगेटर, ब्लैक कंपोनेंट्स, सिंगल कलर टैंक, डीकैल के साथ ग्राफिक्स, कलर्ड रिम टेप और ब्लैक इंजन के साथ आ सकता है. वहीं, Stellar वेरिएंट बॉडी कलर्ड कंपोनेंट्स, प्रीमियम बैज, क्रोम एग्जॉस्ट सिस्टम, क्रोम हैंडलबार, क्रोम EFI कवर और बैकरेस्ट के साथ आयेगा.

UCE 350 इंजन वाली बाइक

Supernova वेरिएंट प्रीमियम ड्यूल-टोन पेंट, प्रीमियम सीट फिनिश, विंडस्क्रीन और क्रोम इंडीकेटर्स के साथ आ सकता है. ट्रिपर नैविगेशन एक सेमी-डिजिटल ड्यूल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल में पहली बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी लेकर आया है. यह फीचर सभी वेरिएंट्स के लिए स्टैंडर्ड के रूप में दिया गया है. Meteor 350 बाइक नये UCE 350 इंजन के साथ आ सकती है. इसके परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशंस में काफी चेंज देखने को मिल सकता है. रॉयल एनफील्ड Meteor 350 में 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिल सकता है.

कीमत की बात

थंडरबर्ड X की जगह लेने वाले Meteor 350 की कीमत थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है. बाइक की एक्स-शोरूम कीमतें लगभग 1.65 लाख रुपये से शुरू होनी चाहिए, जो कि थंडरबर्ड 350 से 10,000 से 15,000 रुपये ज्यादा है. लॉन्च होने के बाद, यह ब्रांड की नयी जेनरेशन प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई पहली मोटरसाइकिल बन जाएगी.

Also Read: Royal Enfield 350 vs Benelli Imperiale 400: आपके लिए कौन सी मोटरबाइक रहेगी सही, जानें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें