Google CEO Sundar Pichai Salary: टेक जगत की दिग्गज कंपनी गूगल एक तरफ जहां कॉस्ट-कटिंग के नाम पर अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती और छंटनी कर रहा है, वहीं उसके सीईओ ने पिछले साल लगभग 19 अरब रुपये कमाई कर डाली है. दरअसल, गूगल के 44 वर्षीय भारतवंशी सीईओ सुंदर पिचाई ने साल 2022 में लगभग 226 मिलियन डॉलर यानी 1855 करोड़ रुपये का वेतन उठाया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रकम सामान्य कर्मचारी के वेतन से लगभग 800 गुना अधिक है.
छंटनी के दौर में इतना वेतन!
अल्फाबेट और दूसरी प्रमुख आईटी कंपनियों में छंटनी की लहर के बाद गूगल सीईओ को इतना बड़ा वेतन पैकेज मिलना इंडस्ट्री में एक संवेदनशील विषय बन गया है. बता दें, गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट वैश्विक स्तर पर नौकरियों में कटौती कर रही है. कैलिफोर्निया स्थित कंपनी माउंटेन व्यू ने जनवरी में घोषणा की थी कि दुनियाभर में 12,000 नौकरियों में कटौती की जाएगी, जो उसके वैश्विक कर्मचारियों के 6 प्रतिशत के बराबर है. वहीं, इस महीने की शुरुआत में छंटनी पर विवाद के बाद सैकड़ों गूगल कर्मचारियों ने कंपनी के लंदन कार्यालय से नौकरी छोड़ दी थी.
स्टॉक अवार्ड से बढ़ी कमाई
गूगल सीईओ को हुई इस धुआंधार कमाई के पीछे की वजह 218 मिलियन डॉलर (लगभग 1787 करोड़ रुपये ) का त्रैवार्षिक स्टॉक अवार्ड को बताया जा रहा है. आपको बता दें कि गूगल स्टॉक अवार्ड तीन साल के अंतराल पर देती है और इसके पहले पिचाई को 2019 में इसी तरह का पैकेज दिया गया था, जो 281 मिलियन डॉलर था. गूगल की पैरेंट कंपनी के शुक्रवार को फाइलिंग के अनुसार, सुंदर पिचाई को जब स्टॉक अवार्ड नहीं मिला था, तब उनके वेतन की तुलना पिछले साल 6.3 मिलियन डॉलर से हुई थी. पिछले तीन सालों में उनकी सैलरी 2 मिलियन डॉलर पर स्थिर थी.
पिचाई के नेतृत्व में गूगल का बिजनेस बढ़ा
गूगल की कंपेनसेशन कमिटी ने इतना भारी-भरकम वेतन सीईओ के पद पर उनका प्रमोशन और कई प्रॉडक्ट्स की कामयाब लॉन्चिंग के लिए दिया है. पिचाई के नेतृत्व में गूगल को अपने प्रमुख विज्ञापनों एवं यूट्यूब बिजनेस से मुनाफा हुआ. इस दौरान कंपनी ने क्लाउड कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग और हार्डवेयर में भी इनवेस्ट किया है. वहीं, कंपनी ने बताया है कि स्टॉक अवार्ड के कारण पिचाई को वेतन इतना ज्यादा मिला है. उनकी सैलरी में लगभग 218 मिलियन डॉलर यानी 17.88 अरब रुपये स्टॉक अवार्ड के शामिल हैं.