26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paytm यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब बिना इंटरनेट कनेक्शन करें ट्रांजैक्शन, आया ये धांसू फीचर

paytm tap to pay news: Paytm यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब बिना इंटरनेट कनेक्शन करें ट्रांजैक्शन, आया ये धांसू फीचर...

Paytm Tap to Pay: फिनटेक (Fintech) कंपनी पेटीएम (Paytm) के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. पेटीएम ऐप (Paytm App) का इस्तेमाल करने वाले लोग अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही ट्रांजैक्शन कर पायेंगे. कंपनी ने अपने ऐप यूजर्स के लिए यह सर्विस शुरू कर दी है. पेटीएम ने इस सर्विस को टैप टू पे (Tap to Pay) नाम दिया है.

Android और iOS के लिए शुरू हुई सेवा

कंपनी ने कहा है कि Paytm Tap to Pay सर्विस आपको बिना इंटरनेट कनेक्शन के डिजिटल ट्रांजैक्शन (Paytm digital payments) करने की सुविधा देगा. पेटीएम टैप-टू-पे (Paytm Tap to Pay) सर्विस को अभी एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) के लिए शुरू किया गया है.

फोन के टैप करके करें पेमेंट

पेटीएम ने कहा है कि ‘Tap to Pay’ सर्विस का इस्तेमाल करने वाले लोगों को POS मशीन पर अपने फोन को टैप करना होगा. टैप करते ही पेमेंट हो जायेगा. इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि फोन लॉक होने के बावजूद सर्विस का फायदा लिया जा सकता है.

Also Read: Paytm या Sapphire Foods, कौन सा आईपीओ खरीदेंगे आप? अगले सप्ताह आ रहे तीन IPO
POS मशीन या कार्ड मशीन का NFC सपोर्ट जरूरी

पेटीएम टैप टू पे (Paytm Tap to Pay) फीचर का इस्तेमाल किसी भी रिटेल आउटलेट पर कर सकते हैं. इसकी मदद से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए POS मशीन या कार्ड मशीन का NFC सपोर्ट जरूरी है.

बिना पिन के कर सकते हैं 5000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन

Paytm Tap to Pay की मदद से आप बिना किसी पिन के 5,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसमें कहा गया है कि टैप सर्विस की मदद से कोई भी उपभोक्ता एक बार में अधिकतम 5,000 रुपये का भुगतान कर सकता है. इससे अधिक के ट्रांजैक्शन के लिए आपको पिन (PIN) का इस्तेमाल करना पड़ता है. आरबीआई ने इस लिमिट को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये किया है.

बेहद सुरक्षित है पेमेंट

Paytm Tap to Pay सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको अपने फोन में नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) वाले विकल्प को ऑन करें. अब POS मशीन पर फोन को टैप करें. वाइब्रेशन के साथ ही आपकी पेमेंट पूरी हो जायेगी. पेमेंट का यह तरीका बिल्कुल सुरक्षित है. इसमें आपके कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रखा जाता है.

Also Read: SBI के बाद अब रिजर्व बैंक ने Paytm पेमेंट्स बैंक पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना
शेयर नहीं की जाती कार्ड डिटेल

Paytm Tap to Pay डिजिटल पेमेंट का बेहद सुरक्षित माध्यम है. इसमें ट्रांजैक्शन के दौरान कार्ड डिटेल शेयर नहीं की जाती. सभी कस्टमर की डिटेल बैंक के सिक्योर्ड क्लाउड सर्वर में रखी जाती है. कंपनी का कहना है कि यह सर्विस ज्यादा फास्ट भी है.

डिजिटल प्राइमरी अकाउंट नंबर

Paytm के एक्टिव अकाउंट लिस्ट में आपने जितने भी कार्ड की जानकारी सेव की होगी, उसमें से किसी भी कार्ड को सेलेक्ट करके यूजर पेमेंट कर सकता है. कंपनी ने कहा है कि पेटीएम अपनी टेक्नोलॉजी की मदद से कार्ड के 16 डिजिट को प्राइमरी अकाउंट नंबर (PAN) में कन्वर्ट कर देता है. इसके बाद PAN की मदद से ट्रांजैक्शन पूरे किये जाते हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें