32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Digital Strike से तिलमिला कर भारत पर साइबर अटैक कर सकता है चीन, सरकार अलर्ट मोड पर

Cyber Attacks From China, Ban on chinese app, privacy, Chinese Apps Banned In India, Chinese apps, TikTok, Shareit, WeChat, Mi Video Call, 59 Chinese apps ban in India, tik tok ban india, Chinese app ban in india, TikTok and UC browser, China, Galwan Faceoff, India China Border Dispute, Ladakh, News: भारत चीन सीमा तनाव को लेकर देश में उभरी चीन विरोधी लहर और सुरक्षा कारणों से भारत सरकार ने हाल ही में 59 चाइनीज ऐप्स को बैन किया है और इसके बाद से ही चीन की ओर से साइबर अटैक किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. इसे देखते हुए देशभर में अलर्ट के साथ-साथ इंटेलिजेंस एजेंसी की ओर से मॉनीटरिंग तेज कर दी गई है. साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐप्स को बैन करना केवल एक शुरुआत है और इससे भड़का चीन बदले में भारत की साइबर इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है.

Cyber Attacks From China, भारत चीन सीमा तनाव को लेकर देश में उभरी चीन विरोधी लहर और सुरक्षा कारणों से भारत सरकार ने हाल ही में 59 चाइनीज ऐप्स को बैन किया है और इसके बाद से ही चीन की ओर से साइबर अटैक किये जाने की आशंका जतायी जा रही है.

इसे देखते हुए देशभर में अलर्ट के साथ-साथ इंटेलिजेंस एजेंसी की ओर से मॉनीटरिंग तेज कर दी गई है. साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐप्स को बैन करना केवल एक शुरुआत है और इससे भड़का चीन बदले में भारत की साइबर इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है.

टाइम्स ने एक सीनियर गवर्मेंट ऑफिशियल के हवाले से एक खबर प्रकाशित की है, उसके अनुसार लगभग सभी सेक्टर्स में पहले से बेहतर मॉनीटरिंग की जा रही है. इसके अलावा पावर, टेलीकॉम और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े सेक्टर्स का चाइनीज इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ाव होने के चलते उन्हें भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.

Also Read: TikTok बैन होने का फायदा Chingari ऐप को, डाउनलोड में आयी तेजी, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर कही यह बात

ऑफिशियल ने कहा, कई साल से हमने चीन को क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश की अनुमति दे रखी थी, ऐसे में उन नेटवर्क्स तक चीन की पहुंच है. इनमें कम्युनिकेशंस, पावर के अलावा फाइनेंशियल सेक्टर भी शामिल है.

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की मानें, तो रिमोट लोकेशंस से चीन भारत के इन नेटवर्क्स पर साइबर अटैक कर सकता है, इसे लेकर अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सरकार उन कंपनियों पर फोकस करेगी जिनमें चाइनीज इन्वेस्टर्स की ओर से फंडिंग की गई है और इनकी मॉनीटरिंग और सर्विलांस अलग-अलग स्तर पर किया जाएगा.

इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में इस्तेमाल किये जा रहे चीन में बने सर्विलांस डिवाइस भी रडार पर हैं. बताते चलें कि चीन की ओर से पहले भी समय-समय पर डेटा माइनिंग के लिए अटैक किये जाते रहे हैं.

Also Read: TikTok Ban: गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हुई छुट्टी, तो टिकटॉक ने दी सफाई- किसी से डेटा शेयर नहीं किया

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें