सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिले के विधान नगर थाने की पुलिस ने 40 गायों के साथ एक को गिरफ्तार किया है. इस अभियान में पुलिस ने एक ट्रक भी जब्त किया है. ट्रक पर गलत नंबर प्लेट पायी गयी है.
विधान नगर थाना प्रभारी तपन दास ने बताया कि विशेष जानकारी के आधार पर नाका चेंकिग में एक ट्रक को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसमें 40 गायों को बरामद किया गया. गायों को सरकारी ख्वार में भेज दिया गया है. ट्रक चालक मुहम्मद अजीजुल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया गया है. गायों से लदा यह ट्रक पड़ोसी राज्य बिहार से असम के लिये रवाना किया गया था.