इस दौरान श्री सिंह चीन सीमा से सटे देश के पांच सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इसके तहत वह कल यानी शनिवार को सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस तरह की बैठक पहली दफा हो रही है. बैठक में पांचों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास और वहां सुरक्षा उपायों के तहत गह मंत्रालय की निगरानी में खड़ी की जा रही आधारभूत संरचनाओं के लिए राज्य, केंद्र और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के बीच समंवय पर विस्तार से चर्चा की जायेगी.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्री सिंह भारत-चीन सीमा पर स्थित नाथूला दर्रा और लांचुंग में आइटीबीपी की अग्रिम चौकियों का निरीक्षण भी जायेंगे और वहां जवानों से मिलकर उनका हौसला आफजायी भी करेंगे. इसके अगले दिन 21 मई यानी रविवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के गेजिंग और युकसाम स्थित मुख्यालय भी जायेंगे. वहां से नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी के उत्तारे, कुमुख और बजराजाधारा चौकियों की हवाई समीक्षा करेंगे.