सिलीगुड़ी: गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग की हालत फिलहाल किशनजी जैसी है. यह बात मैंने वर्ष भर पहले प्रेस वार्ता के दौरान कही थी. इस बयान पर विमल लाल-पीले भी हुए थे, लेकिन आज वह खुद इसे स्वीकार कर रहे हैं.
यह कहना है वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला संयोजक अशोक नारायण भट्टाचार्य का. वह आज स्थानीय हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस गोजमुमो को यूज एंड थ्रो की पॉलीसी की तहत यूज कर रही है. यह बात गोजमुमो को अब समझ में आ रही है. उन्होंने मोरचा को राजनैतिक नसीहत देते हुए कहा कि वह सुविधावादी राजनीति न कर नीतिवादी राजनीति करे. प्रेस वार्ता में उनके साथ दार्जिलिंग लोकसभा सीट से वाम मोरचा के प्रत्याशी समन पाठक व माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार भी मौजूद थे.