रविवार को वह तीस्ता नदी के तेज धार में बह गया है. रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर छह स्थित डांगीपाड़ा निवासी मोहम्मद हामिद तीस्ता नदी में डूब गया. पुलिस का मानना है कि उसकी डूबकर मौत हो चुकी है. हांलाकि उसका शव भी अब तक बरामद नहीं हुआ है. उसके ढूंढ़ निकालने के लिये पुलिस ने काफी कोशिशें की लेकिन निराशा हाथ लगी. पुलिस के बाद अब एनडीआरएफ की टीम उसको चार बोट की सहायता से खोज रही है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हामिद तीस्ता नदी में स्नान कर रहा था कि अचानक धारा तेज हो गयी. पानी की तेज धार में वह खुद को नहीं संभाल पाया और बह गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ढूंढ़ने की काफी की. लेकिन उसका पता नहीं चला. सोमवार की सुबह से एनडीआरएफ की टीम उसकी तालाश कर रही है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीस्ता नदी की तेज धार में बह जाने वाला हामिद पड़ोसी राज्य बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है.
पिछले काफी समय से वह सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर छह के डांगीपाड़ा इलाके में रहता था. वह फूलबाड़ी स्थित एक होटल में वेटर का काम करता था. रविवार को नदी में स्नान करते समय वह डूब गया. एनडीआरएफ के एक अधिकारी आर.के. भक्त ने बताया कि तेज बहाव की वजह से वह बह गया है. तीस्ता के सभी फाटक को बंद कर उसकी तालाश की जा रही है. आवश्यकता होने पर बांग्लादेश की सेना से भी सहायता मांगी जायेगी.