Advertisement
इंद्रनील सेन के खिलाफ मोरचा ने करायी प्राथमिकी
दार्जिलिंग : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के वरिष्ठ मंत्री इंद्रनील सेन के खिलाफ गोजमुमो ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को शहर के मोटर स्टैंड में विराट चुनावी जनसभा की थी. जनसभा को संबोधित करते हुए श्री सेन ने कहा था कि 17 […]
दार्जिलिंग : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के वरिष्ठ मंत्री इंद्रनील सेन के खिलाफ गोजमुमो ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को शहर के मोटर स्टैंड में विराट चुनावी जनसभा की थी. जनसभा को संबोधित करते हुए श्री सेन ने कहा था कि 17 मई को नगरपालिका चुनावों का परिणाम आयेगा. पहाड़ की चारों नगरपालिकाओं में तृणमूल का जोड़स फूल खिलेगा. जिसके बाद मोरचा प्रमुख विमल गुरूंग, महासचिव रोशन गिरी व अन्य मोरचे नेताओं को बक्से में डालकर पहाड़ से हटाया जायेगा.
मोरचा समर्थकों ने मंत्री के इस बयान के खिलाफ शनिवार को शहर में विशाल धिक्कार रैली निकाली, जो शहर की परिक्रमा करने के बाद सदर थाने पहुंची. थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी दौरान मोरचा के महासचिव रोशन गिरी ने मंत्री इंद्रनील सेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. यह जानकारी मोरचा के सह-सचिव विनय तामांग ने दी. श्री तामांग ने कहा कि कुछ महीने पहले वरिष्ठ तृणमूल नेता तथा मंत्री अरूप विश्वास ने कर्सियांग की एक जनसभा में मोरचा प्रमुख विमल गुरूंग को पहाड़ से लटकाने की बात कही थी.
तब मोरचा के केंद्रीय प्रवक्ता आर मोक्तान ने श्री विश्वास के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर की थी. जिसके लिए श्री मोक्तान के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके चलते श्री मोक्तान ने हाइकोर्ट से अंतरिम जमानत लेनी पड़ी थी. श्री तामांग ने बताया कि मंत्री इंद्रनील सेन के बयान के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग ओर देश के चुनाव आयोग में भी मोरचा लिखित शिकायत करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement