27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में बह रही फाल्गुनी गीतों की बयार

सिलीगुड़ी: होली के आते ही इन दिनों सिलीगुड़ी की फिजा में फाल्गुनी गीतों की बहार बह रही है. होली के मात्र कुछ दिन ही बचे है कि शहर के गल्ला मंडी, नया बाजार, नेहरू रोड इलाके में होली के गीतों की धुन शुरू हो गयी है. नया बाजार के बिहार मोड पर आरसी एंड पार्टी […]

सिलीगुड़ी: होली के आते ही इन दिनों सिलीगुड़ी की फिजा में फाल्गुनी गीतों की बहार बह रही है. होली के मात्र कुछ दिन ही बचे है कि शहर के गल्ला मंडी, नया बाजार, नेहरू रोड इलाके में होली के गीतों की धुन शुरू हो गयी है.

नया बाजार के बिहार मोड पर आरसी एंड पार्टी ढ़पली (चंग) ,करताल की धुन, राजस्थानी गीतों का ऐसा समां बांधे हुए है कि लोग थिरकने को मजबूर है. होलियां म उड़ रे गुलाल.., मेलो फागुन को..धिरे से रंगवा डालुरे देवरा..रंग बरसे भिंगे चुनरवाली..जैसे राजस्थानी व फिल्मी तर्जो पर आधारित होली के गीतों पर लोग खुब झूम रहे हैं.

नया बाजार इलाके में वर्षो से चली आ रही इस रस्म को रामचंद्र, नीतू प्रजापत, महेंद्र शर्मा व अन्य नव युवक आज भी बरकरार रखे हैं. रामचंद्र ने बताया कि यूं तो मारवाड़ी समाज में यह रस्म शिव रात्री के रात ही शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार रविवार की रात से शुरू की गयी. यह सिलसिला रंग खेला के दिन तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें