रायगंज. उत्तर दिनाजपुर जिले के इसलामपुर में महकमा खेल संस्था द्वारा आयोजित मोहम्मद इमाजुद्दीन स्मृति चैंपियन स्मृति चैंपियन एवं जीतेन चंद्र नंदी स्मृति रनर्स अप नॉक आउट रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को राष्ट्रीय फुटबॉलर रहीम नबी पहुंचे. उन्होंने कहा कि लड़के-लड़कियों को फेसबुक, व्हाट्सऐप की दुनिया से निकाल कर खेल के मैदान में भेजें. […]
रायगंज. उत्तर दिनाजपुर जिले के इसलामपुर में महकमा खेल संस्था द्वारा आयोजित मोहम्मद इमाजुद्दीन स्मृति चैंपियन स्मृति चैंपियन एवं जीतेन चंद्र नंदी स्मृति रनर्स अप नॉक आउट रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को राष्ट्रीय फुटबॉलर रहीम नबी पहुंचे. उन्होंने कहा कि लड़के-लड़कियों को फेसबुक, व्हाट्सऐप की दुनिया से निकाल कर खेल के मैदान में भेजें.
रहीम नबी ने इस मौके पर इसलामपुर में एक फुटबॉल एकेडमी खोलने की भी घोषणा की.पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज बांग्ल से वैसे फुटबॉलर नहीं निकल रहे हैं, तो इसके लिए हम लोग ही जिम्मेदार हैं.
टूर्नामेंट तो होते रहेंगे, लेकिन राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर खेलने लायक फुटबॉलर बन पाने का मौका इसलामपुर में कहां है. इसके लिए एक एकेडमी की जरूरत है, जो एक महीने के अंदर तैयार होगी. उन्होंने कहा, मैंने तीन महीने पहले इस खेल मैदान की तसवीर देखी है. आयोजक खेल संगठन ने जितने कम समय में इसलामपुर हाइस्कूल मैदान को संवारा है, वह सराहनीय है. इसके लिए मंत्री रब्बानी दा भी धन्यवाद के पात्र हैं.उन्होंने कहा, मैं यहां नाइजीरिया एकादश और इसलामपुर एकादश का एक मैच कराऊंगा.
इसलामपुर एकादश की ओर से मैं खुद मैदान में उतरूंगा. एक अच्छी खबर यह है कि भारत पहली बार अंडर 17 विश्वकप में खेल रहा है. अभी हमारी टीम दुनिया में सबसे अच्छी है. आप सभी दुआ करें, जिससे हमारी टीम विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन कर पाये. मंगलवार रात नेपाल के झापा एफसी और सिलीगुड़ी के कंचनजंघा एफसी के बीच मुकाबला हुआ.