Advertisement
पति समेत चार परिजन जख्मी
सालिशी सभा के दौरान हमला पत्नी और उसके दलबल पर आरोप मालदा : पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति और उसका परिवार सालिशी सभा के दौरान हमले का शिकार हुआ. पत्नी एतिना बीबी के दलबल ने पति सलीम शेख (25) के घर में भी तोड़-फोड़ की. सोमवार रात यह घटना कालियाचक थाना […]
सालिशी सभा के दौरान हमला
पत्नी और उसके दलबल पर आरोप
मालदा : पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति और उसका परिवार सालिशी सभा के दौरान हमले का शिकार हुआ. पत्नी एतिना बीबी के दलबल ने पति सलीम शेख (25) के घर में भी तोड़-फोड़ की. सोमवार रात यह घटना कालियाचक थाना की सुजापुर ग्राम पंचायत के चामाग्राम में घटी. घायल हुए सलीम शेख, उसके भाई जुबाउल शेख (20) और पिता जुलू शेख (50) का इलाज सुजापुर ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. जबकि घायल मां को मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने एतिना बीबी, सालिक शेख, हकीम शेख, सफीकुल शेख समेत 20 लोगों के खिलाफ कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक साल पहले सलीम शेख की शादी उसी गांव की रहनेवाली एतिना बीबी के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही एतिना बीबी का पड़ोस के एक युवक के साथ अवैध संबंध बन गया. इस बारे में सलीम के परिवार ने एतिना के घर में जानकारी दी थी. इसके बाद सोमवार को दोनों पक्षों को लेकर सालिशी सभा रखी गयी. सालिशी सभा के दौरान ही एतिना बीबी के पक्ष के लोग उत्तेजित हो उठे और उन्होंने सलीम शेख के घर के लोगों पर हमला बोल दिया.
सलीम शेख की बहन टुम्पा खातून ने बताया कि भाभी के साथ एक पड़ोसी युवक के अवैध संबंध की बात हम लोगों ने गांव के मानिंद लोगों को बतायी थी. भाभी के मायके में भी शिकायत की गयी थी. इसके बाद सोमवार रात सालिशी सभा रखी गयी. दोनों पक्षों के लोग चर्चा करने बैठे थे.
लेकिन भाभी पहले से ही अपना दलबल लिये तैयार किये हुए बैठी थी. उन लोगों ने हमारी कोई बात नहीं सुनी और अचानक मेरे दो बड़े भाइयों को मारना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह हमलावरों को रोका. बाद में हमलावरों ने हमारे घर में तोड़-फोड़ की और मां-बाप पर भी हमला किया. पिता और दोनों भाई सुजापुर ग्रामीण अस्पताल में भरती हैं. मां को गंभीर चोट आयी है. उसे सुजापुर अस्पताल से मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.डीएसपी दिलीप हाजरा ने कहा कि कालियाचक थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना में कुल चार लोग घायल हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement