Advertisement
एनजेपी स्टेशन पर आरपीएफ और फौजियों के बीच हुआ संघर्ष
स्टेशन पर मची भगदड़ सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन बीती रात को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. अचानक आरपीएफ और फौजियों के बीच हिंसक संघर्ष के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गयी और यात्री आतंकित हो उठे. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही जहां आरपीएफ ने फौजियों पर लाठी बरसानी शुरू […]
स्टेशन पर मची भगदड़
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन बीती रात को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. अचानक आरपीएफ और फौजियों के बीच हिंसक संघर्ष के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गयी और यात्री आतंकित हो उठे. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही जहां आरपीएफ ने फौजियों पर लाठी बरसानी शुरू कर दी वहीं, फौजियों ने भी आरपीएफ का ही रायफल छिन कर उन्हें ताबड़-तोड़ मारना शुरू कर दिया.
इस हिंसक संघर्ष में दोनों ओर से ही जवान जख्मी हुए, लेकिन आरपीएफ के जवानों को अधिक चोटें पहुंची है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात के वक्त दिल्ली से अलीपुरद्वार जानेवाली महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन रात करीब 11 बजे स्टेशन पर रूकी थी. तभी अचानक प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार महानंदा ट्रेन के एनजेपी स्टेशन पर रूकते ही कई फौजी ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर ही सिगरेट पीने लगे. आरपीएफ के जवानों ने जब इसका विरोध किया तो फौजियों ने उल्टे उन्हें पीटना शुरू कर दिया.
इसे लेकर आरपीएफ के जवानों ने फौजियों पर लाठी लहरा दिया और जवाब में फौजियों ने भी आरपीएफ के कंधों से रायफल छिनकर ताबड़-तोड़ मारने-पीटने लगे. वहीं, एक अन्य मामले में अनाक्षरित टिकट को लेकर स्लिपर कोच में चढ़ने पर एक यात्री को जुर्माना लगाये जाने पर भी फौजी आग-बबूला हो उठे और कई फौजी बगैर सोचे-समझे टीटीइ पर पिल पड़े. फौजियों ने टीटीइ को बुरी तरह पीटा. टीटीइ जब ट्रेन से एनजेपी पर ही उतरना चाह रहा था तो फौजियों ने टीटीइ को जबरन अपने साथ बिन्नागुड़ी केंट ले जाना चाहा. आरपीएफ के जवानों ने टीटीइ का बीच-बचाव करते हुए टीटीइ को एनजेपी पर सुरक्षित उतारा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement