श्री भट्टाचार्य बुधवार को पांच नंबर वार्ड की पार्षद दुर्गा सिंह, पूर्व पार्षद अमरनाथ सिंह, तृकां के युवा नेता राजेश राय, छोटू पंडित, चार नंबर वार्ड युवा तृकां के सचिव मोहम्मद एंथोनी, विनोद पासवान व नेता कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के चार नंबर वार्ड के महाराज कॉलोनी स्थित सायन के घर पहुंचकर मां और पिता विश्वजीत राय से मिले. इसके साथ ही आज रात को ही सायन इलाज के लिए अपने मां-बाप के साथ ट्रेन से कोलकाता के लिए रवाना हो गया.
इस बाबत श्री भट्टाचार्य का कहना है कि सायन का पिता विश्वजीत रिक्शा-वैन चलाकर या मजूदरी करके बड़ी मुश्किल से ही अपना संसार चला पाता है. सायन जन्म से ही दोनों आंखों से ही नहीं देख सकता. अगर सही इलाज हो तो उसकी अंधियारी जिंदगी रोशन हो सकती है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अगर सायन के आंखों की रोशनी आ जाती है तो उसके पूरे परिवार को जितनी खुशी मिलेगी उससे कहीं अधिक मेरे दिल को सकुन मिलेगा.