27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूम सायन की जिंदगी रोशन होने की उम्मीद

सिलीगुड़ी. तीन वर्षीय मासूम सायन की अंधेरी जिंदगी के रोशन होने की उम्मीद है. समाजसेवी सह तणमूल कांग्रेस नेता मदन भट्टाचार्य ने सहयोग का हाथ बढ़ाते आर्थिक सहायता की है. उन्होंने सायन के इलाज हेतु मां मालती राय को नगद रूपये दिये. साथ ही कोलकाता जाने के लिए रेलवे टिकट और कोलकाता में इलाज के […]

सिलीगुड़ी. तीन वर्षीय मासूम सायन की अंधेरी जिंदगी के रोशन होने की उम्मीद है. समाजसेवी सह तणमूल कांग्रेस नेता मदन भट्टाचार्य ने सहयोग का हाथ बढ़ाते आर्थिक सहायता की है. उन्होंने सायन के इलाज हेतु मां मालती राय को नगद रूपये दिये. साथ ही कोलकाता जाने के लिए रेलवे टिकट और कोलकाता में इलाज के लिए पूरा इंतजाम भी करवा दिया.

श्री भट्टाचार्य बुधवार को पांच नंबर वार्ड की पार्षद दुर्गा सिंह, पूर्व पार्षद अमरनाथ सिंह, तृकां के युवा नेता राजेश राय, छोटू पंडित, चार नंबर वार्ड युवा तृकां के सचिव मोहम्मद एंथोनी, विनोद पासवान व नेता कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के चार नंबर वार्ड के महाराज कॉलोनी स्थित सायन के घर पहुंचकर मां और पिता विश्वजीत राय से मिले. इसके साथ ही आज रात को ही सायन इलाज के लिए अपने मां-बाप के साथ ट्रेन से कोलकाता के लिए रवाना हो गया.

इस बाबत श्री भट्टाचार्य का कहना है कि सायन का पिता विश्वजीत रिक्शा-वैन चलाकर या मजूदरी करके बड़ी मुश्किल से ही अपना संसार चला पाता है. सायन जन्म से ही दोनों आंखों से ही नहीं देख सकता. अगर सही इलाज हो तो उसकी अंधियारी जिंदगी रोशन हो सकती है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अगर सायन के आंखों की रोशनी आ जाती है तो उसके पूरे परिवार को जितनी खुशी मिलेगी उससे कहीं अधिक मेरे दिल को सकुन मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें