सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार अग्रवाल ने 16वीं लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि अगर मैं जीतता हूं तो पहली प्राथमिकता होगी गोरखालैंड कामतापुर व बोडोलैंड तीन अलग राज्य का गठन करना. साथ ही शांति और विकास करना.
सिलीगुड़ी में आज एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तीन अलग राज्य गठन करने का मुख्य उद्देश्य यूएसए व यूके की साजिश को नाकाम करना है. कारण यूएसए व यूके पूर्वत्ताेर भारत के चिकन नेक राज्यों में लोगों को इसाई बनाने का एक मुहिम चला रखा है. विदेशियों की इस साजिश में यहां की भोलीभाली जनता झांसे में आ गयी है और अपना धर्म परिवर्तन कर क्रिश्चियन धर्म अपना लिये हैं.
अगर इस साजिश को नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में भारत को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. भारत का एक और हिस्सा अलग हो जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वे अगर इस क्षेत्र से जितते हैं तो वे कांग्रेस, बीजेपी, सीपीएम, सीपीआई, शिवसेना, मनसा व आम आदमी पार्टी (आप) इन सात दलों को किसी भी शर्त पर समर्थन नहीं करेंगे. हो सके तो तीसरा मोरचा को अपना समर्थन करेंगे.